अक्षय कुमार ने कोर्ट में दी जज को गाली, इतना खतरनाक Kesari Chapter 2 का Teaser

Published : Mar 24, 2025, 12:24 PM ISTUpdated : Mar 24, 2025, 12:38 PM IST
Kesari Chapter 2 Teaser

सार

अक्षय कुमार फिर देशभक्ति दिखाएंगे! 'केसरी' का सीक्वल जलियांवाला बाग की अनकही कहानी पर आधारित है। टीजर में दर्दनाक मंजर और स्वर्ण मंदिर की झलक है।

Kesari Chapter 2 Teaser : अक्षय कुमार (akshay kumar ) एक बार फिर देश भक्ति की अलख जगाते हुए नजर आएंगे। साल 2019 की फिल्म 'केसरी' के सीक्वल 'केसरी चैप्टर- 2' का टीजर सोमवार 24 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की कुछ अनसीन स्टोरी पर बेस्ड है।

 धांसू रोल में दिखे अक्षय कुमार, लडेंगे कामूनी लड़ाई

'केसरी चैप्टर- 2' के धांसू टीजर की शुरूआत में गोलियों की आवाज, महिलाओं और बच्चों की चीखें, लोगों में मौत का खौफ की तस्वीरें उभरती हैं। इस बीच मार्मिक साउंड के साथ डायलॉग्स भी सुनाई देते हैं। इसके बाद अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दिखाई देता है। जहां अक्षय कुमार मत्था टेकते दिखते हैं। इसके बाद बदलते घटनाक्रम में वे एक वकील की भूमिका में नजर आते हैं और कोर्ट में एंट्री करते दिखते हैं।

 



 

'केसरी चैप्टर- 2' की कहानी 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर है बेस्ड

'केसरी चैप्टर- 2' में अक्षय कुमार बैरिस्टर सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने वाले शहीदों की लड़ाई लड़ने वाले नायर को इतिहास ने भुला दिया है। वहीं केसरी चैप्टर 2 में इस अनसुनी कहानी को सामने लाया गया है।

सी. शंकरन नायर ने नहीं की धमकी की परवाह

नायर ने जलियांवाला बाग के नृशंस हत्याकांड के बाद जनरल डायर और ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। वहीं उन्होंने डराने की भी कोशिश की जाती है, टीजर में एक डायलॉग सामने आता है- ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो। तमाम धमकियों के बावजूद सर सी. शंकरन नायर अपने फैसले से डिगते नहीं हैं। वे जलियावांला बाग में की गई खौफनाक और नृशंस हत्या को कोर्ट के सामने रखते हैं।

करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन, करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी'केसरी चैप्टर- 2' अगले महीने 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे लीड किरदार में नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी