'केसरी चैप्टर- 2' के धांसू टीजर की शुरूआत में गोलियों की आवाज, महिलाओं और बच्चों की चीखें, लोगों में मौत का खौफ की तस्वीरें उभरती हैं। इस बीच मार्मिक साउंड के साथ डायलॉग्स भी सुनाई देते हैं। इसके बाद अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दिखाई देता है। जहां अक्षय कुमार मत्था टेकते दिखते हैं। इसके बाद बदलते घटनाक्रम में वे एक वकील की भूमिका में नजर आते हैं और कोर्ट में एंट्री करते दिखते हैं।
नायर ने जलियांवाला बाग के नृशंस हत्याकांड के बाद जनरल डायर और ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। वहीं उन्होंने डराने की भी कोशिश की जाती है, टीजर में एक डायलॉग सामने आता है- ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो। तमाम धमकियों के बावजूद सर सी. शंकरन नायर अपने फैसले से डिगते नहीं हैं। वे जलियावांला बाग में की गई खौफनाक और नृशंस हत्या को कोर्ट के सामने रखते हैं।
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन, करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी'केसरी चैप्टर- 2' अगले महीने 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे लीड किरदार में नजर आएंगे।