
When Will Khichdi 3 Release: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में से एक 'खिचड़ी' अब तीसरे पार्ट के साथ दर्शकों के सामने आएगी। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले जे. डी. मजीठिया ने एक बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने ना केवल फिल्म के बारे में कन्फर्मेशन किया, बल्कि यह भी बताया है कि दर्शकों तक यह फिल्म कब पहुंच पाएगी। दरअसल, 'खिचड़ी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत टीवी शो के रूप में साल 2002 में हुई थी और इसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। बाद में मेकर्स ने इसे फिल्म के रूप में रिलीज किया और इसने भी ऑडियंस का खूब दिल जीता। 2010 और 2023 में क्रमशः इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट आए। जानिए तीसरा पार्ट कब आएगा?
'खिचड़ी के एक्टर जे. डी. मजीठिया की मानें तो इस फिल्म का तीसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा। उन्होंने यह खुलासा हाल ही में उस वक्त किया, जब वे फराह खान के यूट्यूब चैनल के लिए एक एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड शूट करने के लिए फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ पहुंचे थे। इस दौरान 'खिचड़ी' में हिमांशु का रोल करने वाले जे.डी. मजीठिया ने फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की और 'खिचड़ी 3' का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा, "हम 2027 में एक और खिचड़ी 'खिचड़ी 3' ला रहे हैं।"
जे.डी. मजीठिया ने इस दौरान यह खुलासा भी किया कि फिल्म की टीम 'खिचड़ी : द मूवी' को फिर से रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। मजीठिया के मुताबिक़, 4 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे के मौके पर यह फिल्म फिर से थिएटर्स में लगेगी। बता दें कि 2002 में पहली बार टीवी शो के रूप में 'खिचड़ी' आई। इसके 8 साल बाद इस पर फिल्म 'खिचड़ी : द मूवी' (2010) बनी और पहले पार्ट के 13 साल बाद 2023 में इसका दूसरा पार्ट 'खिचड़ी 2 : मिशन पानथूकिस्तान' आई। फिल्म के तीसरे पार्ट को आने में दूसरे पार्ट के मुकाबले 4 साल का वक्त लग रहा है।
आतिश कपाड़िया निर्देशित 'खिचड़ी' फ्रेंचाइजी में जे. डी. मजीठिया के अलावा सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई और वंदना पाठक जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।