
Salman Khan Death Threat: सलमान खान को कई महीनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सोमवार को तो हद ही हो गई। एक शख्स ने कार में बम रखकर उड़ाने की धमकी दे डाली थी। इसके बाद से मुंबई पुलिस एक बार फिर एक्शन में आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सलमान को धमकी देने वाले को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 26 साल के शख्स को बड़ोदरा से गिरफ्तार किया है। अब पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी में हैं।
सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को व्हाट्सअप पर एक मैसेज मिला था, जिसमें सलमान की कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं वर्ली पुलिस स्टेशन पर भी एक फोन कॉल आया था। इस कॉल के आधार पर ही मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। पुलिस को 24 घंटे के अंदर सफलता हाथ लगी और धमकी देने वाले 26 साल शख्स को गुजरात के बड़ोदरा से हिरासत में लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस का कहना है कि वो मानसिक रूप से बीमार है। वहीं, शख्स के परिवारवालों ने भी दावा किया है उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अभी भी जांच में जुटी है।
एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में सलमान अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। उनकी पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- टाइगर फॉर्म में आ रहा है वापस। एक अन्य ने लिखा- क्या बात उस्ताद। एक ने लिखा- लगता है कुछ बड़ा होने वाला है, भाईजान नेक्स्ट मिशन। एक ने लिखा- भाईजान शरीफ क्या हुए सारी दुनिया बदमाश हो गई। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी। इसके बाद से उन्हें Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। वहीं, हालिया धमकी के बाद उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दी है। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सलमान की हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर वैसा जलवा नहीं दिखा पाई, जिसकी फैन्स को उम्मीद थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।