
Khushboo Patni Verbal Attack On Aniruddhacharya: दिशा पाटनी बेहद बिंदास एक्ट्रेस हैं। वहीं उनकी बहन भी अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रही हैं। वे आर्मी में रह चुकी हैं, अब अपने फिटनेस वीडियो के जरिए फैंस को मोटीवेट करती रहती हैं।
भारतीय सेना की पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने इस बार आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य की भाषा पर सवाल उठाए हैं। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं के खिलाफ संत के विवादास्पद कमेंट पर खुशबू ने रिएक्ट किया है। ये पहला मौका नहीं है, जब अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर कहे गए अपशबदों पर किसी ने सवाल उठाया हो, कई न्यूज चैनल के इंटरव्यू में भी उन पर ऐसे ही आरोप लगाए जा चुके हैं।
अनिरुद्धाचार्य अपने सीधे सपाट और तीखे और चुटीले कमेंट के लिए जाने जाते हैं। उनकी ऐसी ही रील वायरल होती रहती हैं। इस बार खुशबु पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं या लड़कियों के दस जगह मुंह मारना जैसे बयान के लिए आड़े हाथों लिया है।
क्लिप में, वह कहती सुनाई दे रही है, "'मुंह मार के आती हैं?' अगर वो मेरे सामने होते तो मैं उन्हें 'मुंह मारना' का मतलब समझा देती। मैं उन्हें साफ़-साफ़ समझा देती। ये तो देशद्रोही हैं... ऐसे घटिया दर्जे के लोगों का सपोर्ट कभी नहीं करना चाहिए...
"पाटनी ने ये भी सवाल किया कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले मर्द भी ऐसा ही करते हैं... मुंह मार के आते हैं। क्या लिव-इन रिलेशनशिप में औरत अकेली होती है? और, लिव-इन में क्या बुराई है?" शादी से पहले लिव-इन में रहने और एक-दूसरे के परिवारों को बर्बाद न करने का समझदारी भरा फैसला लेने में क्या बुराई है?"
इस बात का कंफर्मेशन नहीं हो पाई है कि खुशबू पाटनी ने यह वीडियो सोशल मीडिया से हटाया है या यह कोई पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी थी। वह 16 मई से एक्स पर एक्टिव नहीं हैं। फिर भी, उनका वीडियो इंटरनेट पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। खुशबु ने इंस्टा पर अपनी आखिरी पोस्ट में, उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सीपीआर टेक्नी को सही तरीके से करने के टिप्स दिए थे।
नोट- वीडियो में खुशबु ने अपशब्दों और गालियां का जमकर इस्तेमाल किया है, सारी मुख्य बातें हमने आपको खबर में बता दी हैं, इस वजह से वीडियो शेयर नहीं किया जा रहा है।