
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक अगस्त को सिनेमाघरों में जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इस दिन अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardar 2) के साथ तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्में अलग-अलग जोनर की है और लोगों में इनके लिए क्रेज भी देखा जा रहा है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि दोनों ही फिल्में पहले दिन आखिर कितना कलेक्शन करेंगी और कौन किस पर भारी पड़ेगा। वैसे, आपको बता दें कि अजय की फिल्म इन दिनों स्क्रीन काउंट को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही है। फिलहाल फिल्म को रिलीज के लिए सिर्फ 35 फीसदी स्क्रीन ही मिली है।
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। इसको लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ की कमाई कर सकती है। डायरेक्टर विजय कुमार अरोरा की इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन, देवगन, एनआर पचीसिया, ज्योति देशपांडे, प्रवीण तलरेजा हैं। ये एक मल्टी स्टारर मूवी है, जिसमें लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर है। इनके साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना, नीरू बाजवा, कुब्रा सेंत, चंकी पांडे, साहिल मेहता, गुरु रंधावा, रोशनी वालिया भी हैं। फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 भी अजय देवगन की मूवी के साथ रिलीज हो रही है। फिल्म की पहले दिन कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है ये 3.75 से 4.25 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। बता दें कि ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसकी राइटर और डायरेक्टर शाजिया इकबाल है। फिल्म को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर के बैनर तले बनाया गया है। ये फिल्म 2018 में आई मूवी धड़क का सीक्वल है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में थे। वहीं, धड़क 2 तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का ऑफिशियल रीमेक हैं। ये मूवी 2018 में आई थी।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के मेकर्स ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए शानदार ऑफर दिया है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के टिकट आधी कीमत पर मिलेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे टिकटों की बिक्री में इजाफा हो सकता हैं।