Kiara Advani के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई ये फिल्म, कैसे बनीं हिट क्वीन

Published : Jul 31, 2025, 10:40 AM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 10:57 AM IST

Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी 34 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 31 जुलाई 1991 में मुंबई में हुआ था। यूं तो कियारा के फिल्मी करियर की शुरुआत फ्लॉप रही, लेकिन फिर किस्मत ने साथ दिया और वे हिट क्वीन बन गईं।  

PREV
18
प्राइमरी स्कूल में टीजर थीं कियारा आडवाणी

फिल्मों में आने से पहले कियारा आडवाणी एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थीं। फिर उनकी रुचि ग्लैमर वर्ल्ड की ओर बढ़ी। उन्होंने फिल्मों में आने की सोची।

28
कियारा आडवाणी ने बदला नाम

कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया है। फिर डेब्यू से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया था। ये नाम फिल्म अंजाना अंजानी में प्रियंका चोपड़ा के किरदार से इंस्पायर्ड था। बाद में कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी।

38
2014 में किया था कियारा आडवाणी ने डेब्यू

कियारा आडवाणी ने 2014 में फिल्म फगली से डेब्यू था। डायरेक्टर कबीर सदानंद की ये एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थी। इसमें लीड हीरो मोहित मारवाह थे। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही।

48
कियारा आडवाणी को मिली पहचान

फ्लॉप डेब्यू के 2 साल बाद कियारा आडवाणी ने 2016 में फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम किया। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड हीरो थे। फिल्म में कियारा को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिली, लेकिन इस मूवी के बाद उन्हें इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा।

58
कियारा आडवाणी ने दी लगातार फ्लॉप

कियारा आडवाणी की लगातार फिल्में फ्लॉप हुईं। वे मशीन, लस्ट स्टोरीज, कलंक सहित कुछ साउथ की फिल्मों में भी नजर आई। हालांकि, उनकी कोई भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।

68
कबीर सिंह ने पलटी कियारा आडवाणी की किस्मत

2019 में आई फिल्म कबीर सिंह ने कियारा आडवाणी की किस्मत पलटकर रख दी। शाहिद कपूर के साथ वाली डायरेक्ट संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

78
कियारा आडवाणी बनी हिट क्वीन

कबीर सिंह हिट होने के बाद कियारा आडवाणी को बड़े बैनर की फिल्में ऑफर हुईं। वे गुड न्यूज, शेरशाह, भूल भुलैया 2, जुगजुग जियो, सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों में नजर आई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

88
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्में

कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म वॉर 2 अगले 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वाली इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है। इसके अलावा कियारा यश की फिल्म टॉक्सिक में भी नजर आएंगी।

Read more Photos on

Recommended Stories