मो.रफी ने भारत भूषण, देव आनंद, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार, शशि कपूर, मनोज कुमार, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, संजय खान, गुरुदत्त, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, जॉनी वॉकर, जॉय मुखर्जी सहित अन्य बॉलीवुड स्टार्स के लिए गाने गाए। बात उनकी फिल्मों की करें तो उन्होंने आवारा, बूट पॉलिश, बसंत बहार, प्रोफेसर, जंगली, असली-नकली आंखे, राजकुमार, सूरज, संगम, ब्रह्मचारी, एन इवनिंग इन पेरिस, दिल तेरा दीवाना, काजल, दो बदन, प्रिंस, लव इन टोक्यो, एक फूल दो मावली, दिल एक मंदिर, दिल अपना और प्रीत पराई, जब प्यार किसी से होता है सहित कईयों में गाने गाए।