Published : May 30, 2025, 08:50 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 09:02 PM IST
प्रेग्नेंट कियारा आडवानी ने अपनी हेल्दी डाइट की झलक दिखाई! रंग-बिरंगी सलाद प्लेट से लेकर मेट गाला के ग्लैमर तक, जानिए उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। वे कई बार डॉक्टर की क्लीनिक के बाहर स्पॉट किए जा चुके हैं।
26
कियारा ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान अपनी डाइट फूड की झलक शेयर की है। ये उनके "पजेसिवनेस" को दिखाती है।
36
30 मई को कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कलरफुल लंच प्लेट की तस्वीर पोस्ट की। इसमे सलाद प्लेट में टमाटर, लेट्यूस, खीरा, तोरी और अनार शामिल हैं। हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, लेकिन उनकी पोस्ट ने ही सब कुछ बता दिया।
मेट गाला 2025 में अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस के बाद पहली बार अपना बेबी बंप दिखाया था। मई की शुरुआत में कियारा ने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फैशन इवेंट, मेट गाला में एक कस्टमाइज़्ड ब्लैक गाउन पहना था। जिसमें गोल्डन ब्रेस्टप्लेट था।
56
कियारा ने अपने कर्ली बालों को मिनिमल मेकअप के साथ खुला छोड़ दिया था। वे इस ड्रेस इसमें बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं। यहां सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी प्रेगनेंट पत्नी के साथ मौजूद थे।
66
कियारा ने अपनी इस शानदार ड्रेस के बारे में छोटी सी डिटेल भी शेयर की थी। उन्होंने कहा था,"यह मेरी लाइफ का नेक्सट स्टेप है, और मैं चाहती हूं कि यह मेरे आउटफिट की Expression का एक हिस्सा हो।"