कियारा आडवाणी ने कार्तिक आर्यन के साथ बिताए दिनों को किया याद, 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग हुई पूरी

कार्तिक और कियारा दोनों ने शूटिंग लोकेशन की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके फैंस को अपडेट दिए हैं। अब, 29 अप्रैल को कियारा ने इंस्टाग्राम पर रैप का ऐलान करते हुए सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं ।

Rupesh Sahu | Published : Apr 29, 2023 3:07 PM IST / Updated: Apr 29 2023, 08:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 की ग्रेंड सक्सेस के बाद, कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम की कथा के लिए फिर से साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। भारत के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर फिल्म की शूटिंग हो रही थी। वहीं दोनों कलाकारों ने आखिरकार शूटिंग पूरी कर ली है। 29 अप्रैल को कियारा ने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी रैप का ऐलान किया है।

 

Latest Videos

कियारा आडवाणी ने खत्म की सत्यप्रेम की कथा

कार्तिक और कियारा दोनों ने शूटिंग लोकेशन की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके फैंस को अपडेट दिए हैं। अब, 29 अप्रैल को कियारा ने इंस्टाग्राम पर रैप का ऐलान करते हुए सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । कियारा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में कार्तिक और कियारा एक सीन में एक्टिंग करते दिख रहे हैं, दूसरी पिक में वे अपने सीन को मॉनिटर पर देख रहे हैं। तस्वीरों में से एक में पूरी टीम को एक साथ दिखाया गया है, इस दौरान कियारा केक काट रही हैं । एक्ट्रेस ने फिल्म से अपने लुक की एक झलक भी शेयर की है। जिसमें वो ट्रेडीशनल लुक में दिखाई दे रही हैं।

सेट से यादों के साथ, एक्ट्रेस ने पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए और उनके परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए धन्यवाद देते हुए एक नोट भी लिखा है।
 


 

कियारा ने रैप का ऐलान करते हुए लिखा, “और यह कथा #सत्यप्रेमकी कथा के लिए एक फिल्म रैप है। एक फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, एक ऐसी जर्नी जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा, एक ऐसा एक्सपीरिएंस है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। सबसे इमोशनल आर्टिस्ट और क्रू मेंबर के साथ काम करने का सौभाग्य, जिन्होंने हमारी फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगाई है। मैंने इस दौरान नए दोस्त बनाए हैं जिन्हें मैं हमेशा के लिए प्यार और महत्व दूंगी। मेरे डायरेक्टर @sameervidwans सर, आपने मैजिक कर दिया है।”

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन