Kiara Advani Became Mother: पापा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने दिया बेटी को जन्म

Published : Jul 15, 2025, 10:58 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 11:44 PM IST
Sidharth Malhotra Kiara Advani Baby Name

सार

Kiara Adwani Welcomes Baby Girl: शादी के ढाई साल बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में किलकारी गूंजी है। ‘वॉर 2’ फेम एक्ट्रेस कियारा ने बेटी को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। 

Kiara Advani-Sidharth Malhotra Became Parents: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पैरेंट्स बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने बेटी को जन्म दिया दिया है। कपल के घर में शादी के ढाई साल बाद यह खुशखबरी आई है। बताया जा रहा है कि मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में कियारा की नॉर्मल डिलीवरी हुई। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।इसी साल फ़रवरी में कियारा और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए खुलाया किया था कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे हाथों में बेबी के मोज़े थामे नज़र आ रहे थे। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्दी आ रहा है।"

 

शादी के ढाई साल बाद पैरेंट्स बने सिद्धार्थ-कियारा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के ढाई साल बाद पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने 2020 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त वे फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने शादी के पहले तक खुलकर अपने रिश्ते की बात स्वीकार नहीं की थी। 7 फ़रवरी 2023 को उनकी शादी जैसलमेर में हुई थी। यह शादी बेहद धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के तहत हुई थी। शादी के कपल के फैमिली मेंबर्स और रिश्तेदारों के साथ-साथ उनके करीबी दोस्तों का जमावड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें : कियारा का 'वॉर 2' टीज़र लुक: हॉटनेस का तूफान

सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार फिल्म 'योद्धा' में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म 'परम सुंदरी' है, जो इसी साल रिलीज होगी। इसके बाद उन्हें Vvan : Force of the Forrest में देखा जाएगा, जो 2026 में पर्दे पर आएगी। कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म 'गेम चेंजर' फ्लॉप रही थी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'वॉर 2' और 'टॉक्सिक : अ फैरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' शामिल हैं, जो क्रमशः 2025 और 2026 में रिलीज होंगी।

यह भी पढ़ें : Kiara Advani के लिए 4 मूवी होंगी Game Changer,साउथ में मचाएंगी कोहराम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshay Kumar की कार का एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से हुई जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे
Republic Day: AR Rahman नहीं ये ऑस्कर विनर बनाएगा वंदे मातरम की धुन, 2500 कलाकार देगें प्रस्तुति