Sid Kiara Wedding : कियारा ने पिंक लहंगा तो सिद्धार्थ ने गोल्डन पगड़ी पहनकर लिए 7 फेरे, सूर्यगढ़ पैलेस से बाहर आई डिटेल

Published : Feb 07, 2023, 07:16 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 07:59 PM IST
Siddharth Malhotra Kiara Advani Wedding

सार

राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ-कियारा आज यानी 7 फरवरी को 7 फेरे लेकर हमेशा साथ रहने की कसमें खा ली हैं। इस शादी की डिटेल अब महल से बाहर आ रही है।  देखें कियारा को किस कलर का लहंगा आया पसंद…  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding : कियारा आडवाणी और सिदधार्थ मल्होत्रा एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने आज यानि 7 फरवरी को सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमें खा ली हैं। इस शादी की डिटेल अब महल से बाहर आ रही है।

 

 

 

सिड- कियारा की तरफ से पैलेस के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों  केलिए मिष्ठान भिजवाई गई, इस दौरान पैपराज़ी ने उनसे कई सवाल किए ।  देखें होटल  के  कर्मचारी ने क्या कहा … 
 

 

विकिपीडिया ने सिड कियारा की वेडिंग को अपने रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है।  इसे एडिट कर दिया गया है।  देखें डिटेल….

 

 

 

 

 

पिंक- गोल्डन का कॉम्बीनेशन

सिद्धार्थ-कियारा ने अपने तीन साल पुराने अफेयर को अंजाम तक पहुंचा दिया है। दोनों 7 फरवरी को सात फेरे लेकर हसबैंड- वाइफ बन चुके हैं। दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य और शाही तरीके से विवाह किया है। पैलेस छन-छनकर डिटेल बाहर आ रही है। एक बैंड वाले ने पैपराजी को बताया है कि लड़की वाले पिंक पगड़ी लगाए थे, वहीं लड़के वाले गोल्डन पगड़ी लगाए हुए थे। इस दौरान कियारा बेहद खूबसूरत तो सिड हैंडसम लग रहे थे।

 

 

 

सिड -  कियारा की शादी में मोबाइल नॉट अलाउड

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम किए गए थे।  पैपराज़ी विरल भयानी ने  अपने अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो में  मेहमानों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन्स को रैप करने का एक वीडियो शेयर किया था । इससे पता चलता है कि  सूर्यगढ़ पैलेस में सिड- कियारा की शादी के लिए  सुरक्षा के कितने खास इंतज़ाम  किए गए थे। 

 

 

 

ये भी पढ़ें - 

इंटरनेट सनसनी बन चुकी नन्हीं शिवन्या को है एक्टिंग की ख्वाहिश, कूकू के पापा करेंगे सपना पूरा

PREV

Recommended Stories

Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने बताया पति का कौन सा बड़ा काम रह गया अधूरा
Dhurandhar BO Collection: सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?