
Kiaran Advani At Met Gala 2025: दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जा रहा है। इस बार भी डिफरेंट फील्ड से जुड़े दुनियाभर की सेलिब्रिटीज इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंच रही हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी हर साल इस इवेंट का हिस्सा होते हैं। इस बार भी कुछ सेलेब्स मेट गाला में डेब्यू करने जा रहे हैं, इन्हीं में से एक हैं कियारा आडवाणी (Kiaran Advani)। प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी पहली बार मेट गाला के रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। वे न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। वहीं, खबरों है कि पत्नी को सपोर्ट करने पीछे-पीछे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं।
न्यूयॉर्क पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रविवार को जिम में वर्कआउट करने के बाद अपनी कुछ फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। सिद्धार्थ ने हाथ में पानी की बोतल लिए एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, जिम टाइम #हाइड्रेट और साथ में हैलो NYC,भी लिखा। उन्होंने एक और फोटो शेयर की, जिसमें वे जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। बाद में उन्होंने कुछ म्यूजिक का मजा लिया है और लिखा- बहुत बढ़िया। उन्होंने थम्स अप और ताली बजाने वाली इमोजी शेयर की। बता दें कि रविवार को कियारा आडवाणी ने न्यूयॉर्क के अपने होटल के कमरे से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने मेट गाला में अपने डेब्यू की झलक दिखाई गई। फोटो में गुलाबों की खूबसूरत सजावट, शानदार काला गाउन, केक और मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट का एक पिक्चर दिखाया था।
मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होने वाले इस साल के मेट गाला थीम सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है, जो मोनिका एल मिलर की बुक स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी से इंस्पायर्ड है। बता दें कि ड्रेस कोड टेलर्ड टू यू है और इस कार्यक्रम की को चेयरपर्सन सिंगर फैरेल विलियम्स, एक्टर कोलमैन डोमिंगो, एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन, रैपर एएसएपी रॉकी और वोग की चीफ एडिटर अन्ना विंटोर है। बता दें कि वोग द्वारा होस्ट किए जा रहे मेट गाला 2025 को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट का रेड कारपेट कवरेज मंगलवार 6 मई को शाम 6:00 बजे से शुरू होगा।