क्या आमिर खान की Ex पत्नी Laapataa Ladies को भेजेगी ऑस्कर, जानें क्या बोली किरण राव

Kiran Rao Film Laapataa Ladies. आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच खबर है कि किरण लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भेज सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की पूर्व पत्नी किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म लापता लेडीज के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रही हैं। उनकी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आईं फिल्म प्रोड्यूसर किरण ने अगले साल ऑस्कर के लिए फिल्म को भेजने को लेकर बात की। फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने कहा कि सबकुछ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के रिएक्शन पर निर्भर करता है। यदि दर्शक और देश हमारे काम को एप्रिशिएट करते हैं, यही हमारे लिए सबसे बड़ी अवॉर्ड होगा।

लापता लेडीज को लेकर किरण राव ने की बात

Latest Videos

किरण राव ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म की कहानी के लिए एक काल्पनिक सेटिंग चुनने के फैसले के बारे में बात की। उन्होंने कहा- जैसे कि लोग बिहार, यूपी या महाराष्ट्र कहते हैं और यह एक स्पेशल कल्चर और एरिया की कहानी बन जाती है। फिल्म के लिए हमने एक काल्पनिक प्रदेश निर्मल प्रदेश बनाया। इसमें देखने मिलेगा कि महिलाएं लाइफ में किन परिस्थितियों से गुजरती हैं, यह समझना ज्यादा जरूरी है। हम इसे व्यापक नहीं बनाना चाहते बस महिलाओं को अपने नियम बनाने की आजादी मिलनी चाहिए, इस पर फोकस करना चाहते हैं।

1 मार्च को रिलीज होगी लापता लेडीज

फिल्म निर्माता किरण राव ने आगे कहा कि वह फिल्म को मिलने वाले रिएक्शन्स को देखेंगी और उसके आधार पर फैसला करेंगी। उन्होंने कहा- एक विशिष्ट समुदाय को साल की बेहतरीन फिल्मों का आंकलन और चयन करने का काम सौंपा गया है। अगर हमारी फिल्म इसके लायक होगी तो हम इसे ऑस्कर के लिए भेजेंगे। हालांकि, अभी हम सिर्फ उस पल का इंतजार कर रहे हैं जो हमें 1 मार्च को मिलना है।

क्या है लापता लेडीज की कहानी

2001 में सेट फिल्म लापता लेडीज दो युवा दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ट्रेन जर्नी के दौरान अलग हो जाती हैं और जब एक पुलिस अधिकारी किशन लापता मामले की जांच शुरू करता है तो उसके साथ क्या होता है ये देखना दिलचस्प होगा। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत लापता लेडीज का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है।

ये भी पढ़ें...

वो डायरेक्टर जिसने अमिताभ बच्चन को बनाया स्टार, 1 फिल्म तो पेपर में छपी खबर पर बना डाली थी

साउथ में तहलका मचाएंगी 8 बॉलीवुड हसीनाएं, 5वें नंबर वाली की लगी लॉटरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता