यामी गौतम की Article 370 के आगे विद्युत जामवाल की Crakk ढेर, जानें कितनी हुई 2nd Day कमाई

Published : Feb 25, 2024, 08:55 AM IST
Article 370 And Crakk Collection Day 2

सार

Article 370 And Crakk Collection Day 2. यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को रिलीज के साथ ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आए हैं। वहीं,विद्युत जामवाल की Crakk खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 23 फरवरी को सिनेमाघरों में 2 फिल्में एक साथ रिलीज हुई। ये फिल्में थी यामी गौतम (Yami Gautam ) की आर्टिकल 370 (Article 370) और विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की क्रैक (Crakk)। दोनों ही फिल्मों के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए है। यामी की फिल्म ने जहां पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन अच्छी कमाई की वहीं विद्युत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों के दूसरे के कलेक्शन के आंकड़े।

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ ही ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इतना ही नहीं आर्टिकल 370 को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले। फिल्म में यामी के रोल की तारीफ भी हो रही है। आपको बता दें कि डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.9 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन की बात करें तो मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो यामी गौतम की फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.5 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने दो दिन में भारत में 13.4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए है।

विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक का कलेक्शन

विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक भी यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 के साथ 23 फरवरी को ही रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दूसरे दिन सिर्फ 2.75 करोड़ रुपए ही कमा पाई। क्रैक का 2 दिन में टोटल कलेक्शन 7 करोड़ हो गया है। बता दें कि फिल्म क्रैक हाई ऑक्टेन एक्शन से भरी फिल्म है। फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अर्जु रामपाल और नोरा फतेही लीड रोल में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त और प्रोड्यूसर विद्युत जामवाल- अब्बास सैयद हैं।

ये भी पढ़ें...

ऐसा दिखता है शाहिद कपूर का 56 CR का 8625 Sq Ft में फैला आलीशान घर, PIX

'शैतान' बनने आर माधवन को मिली इतनी फीस, Ajay Devgn ने मारा तगड़ा हाथ

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?