'औरों में कहां दम था' होगी HIT या FLOP, जानें कितना हुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने एडवांस बुकिंग में अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन के लिए 7,907 टिकट बेचकर 1 अच्छा कलेक्शन किया है।

Anshika Shukla | Published : Aug 1, 2024 11:31 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Auron Mei Kahan Dum Tha Advance Booking Collection: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म एडवांस बुकिंग से खूब कमाई कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितने की कमाई की है।

'औरों में कहां दम था' ने एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले पूरे भारत में 7,907 से अधिक टिकट बेचे, जिससे पहले दिन का कुल 1,28,800 रुपए का एडवांस बुकिंग कलेक्शन हुआ है। इसका एडवांस बुकिंग कलेक्शन देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज हुई 'सरफिरा' से बेहतर शुरुआत करेगी, जिसने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए कमाए। खास बात यह है कि 'औरों में कहां दम था' के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए ऑफर की पेशकश भी की है। ऐसे में अब देखना खा होगा कि फिल्म कितनी कमाई करती है।

वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि 'औरों में कहां दम था' पहले दिन 4-4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाएगी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को लेकर बहुत कम बज है। ऐसे में इसकी कमाई पर असर पड़ेगा।

अजय-तब्बू के अलावा यह लोग फिल्म में आएंगे नजर

आपको बता दें फिल्म 'औरों में कहां दम था' पहले 5 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, उस समय क्लैश की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे बड़ा दिया गया था। फिल्म के गाने और इसका ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक के पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

और पढ़ें...

बिग बॉस ओटीटी 3: नेजी या साई केतन कौन बनेगा विजेता?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया