
एंटरटेनमेंट डेस्क. Auron Mei Kahan Dum Tha Advance Booking Collection: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म एडवांस बुकिंग से खूब कमाई कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितने की कमाई की है।
'औरों में कहां दम था' ने एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले पूरे भारत में 7,907 से अधिक टिकट बेचे, जिससे पहले दिन का कुल 1,28,800 रुपए का एडवांस बुकिंग कलेक्शन हुआ है। इसका एडवांस बुकिंग कलेक्शन देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज हुई 'सरफिरा' से बेहतर शुरुआत करेगी, जिसने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए कमाए। खास बात यह है कि 'औरों में कहां दम था' के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए ऑफर की पेशकश भी की है। ऐसे में अब देखना खा होगा कि फिल्म कितनी कमाई करती है।
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि 'औरों में कहां दम था' पहले दिन 4-4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाएगी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को लेकर बहुत कम बज है। ऐसे में इसकी कमाई पर असर पड़ेगा।
अजय-तब्बू के अलावा यह लोग फिल्म में आएंगे नजर
आपको बता दें फिल्म 'औरों में कहां दम था' पहले 5 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, उस समय क्लैश की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे बड़ा दिया गया था। फिल्म के गाने और इसका ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक के पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
और पढ़ें...
बिग बॉस ओटीटी 3: नेजी या साई केतन कौन बनेगा विजेता?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।