
एंटरटेनमेंट डेस्क. अगस्त में सिनेमाघरों में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें से कुछ एक्शन फिल्में है तो कुछ का जोनर कॉमेडी और रोमांटिक भी है। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म खेल खेल में ( Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म वेदा (Vedaa) के ट्रेलर की रिलीज डेट रिवील हो गई है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो अक्षय की फिल्म खेल खेल में का ट्रेलर 2 अगस्त रिलीज किया जाएगा। वहीं, जॉन की फिल्म वेदा का ट्रेलर 1 अगस्त को आएगा। बता दें कि दोनों ही स्टार्स की फिल्में 15 अगस्त को रिलीज हो रहीं हैं।
जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा के बारे
जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में है। जॉन की फिल्म वेदा एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म में जॉन अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं और शरवरी वेदा के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में अभिषेक बनर्जी विलेन का रोल प्ले करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में के बारे में
बात अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में की करें तो ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू,फरदीन खान,एमी विर्क और प्रज्ञा जयसवाल लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट ग्रैंड लेवल पर होगा। फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज और सह-निर्माता विपुल शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
15 अगस्त को होगा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश
आपको बता दें कि इस साल 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इसी दिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2, अक्षय कुमार की खेल खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा, संजय दत्त-राम पोथिनेनी की डबल आईस्मार्ट, विक्रम-मालविका मोहन की फिल्म थंगालान रिलीज हो रही हैं।
ये भी पढ़ें...
जिसने दिखाई KKK14 में अपने पैसों की अकड़, जानें उसके पास है कितनी दौलत
मिलिए BBOTT 3 के टॉप 5 फाइनलिस्ट से, इनके बीच होगी फिनाले में टक्कर