835Cr की Ramayan के लिए मुंबई में अयोध्या बनाने मेकर्स ने बनाया धांसू प्लान

Published : Jul 31, 2024, 11:45 AM IST
Ranbir Kapoor Ramayan Update

सार

Ranbir Kapoor Ramayan Update. रणबीर कपूर-नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर बिग अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में अयोध्या और मिथिला को रिक्रिएट करने 12 सेट्स बनाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि रणबीर अगस्त में फिर से शूटिंग शुरू करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayan) काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से जुड़ी खबरें आए दिन सामने आती रहतीं हैं। इसी बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रामायण को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग दोबारा अगस्त में शुरू होगी। इस बार अयोध्या और मिथिला से जुड़े सीन्स शूट किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन सीन्स को शूट करने के लिए मुंबई में अयोध्या और मिथिला को रिक्रिएट किया जाएगा। इसके लिए मेकर्स ने धांसू प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत मुंबई में तकरीबन 12 सेट्स तैयार किए जाएंगे।

350 दिन का है रामायण का प्रोडक्शन शेड्यूल

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का प्रोडक्शन शेड्यूल 350 दिनों का है और इसके लिए मेकर्स द्वारा ब्लूप्रिंट भी तैयार किया गया है। इसमें व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों तरह के सीन्स को शूट करने की प्लानिंग शामिल हैं। मेकर्स का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक रामायण के दोनों पार्ट की शूटिंग पूरी करना है, जिससे पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए वक्त मिल सके। वहीं फिल्म के अगले शूटिंग शेड्यूल के लिए अयोध्या और मिथिला को मुंबई में रिक्रिएट करने के लिए 12 सेट डिजाइन किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि निर्माता अगस्त के मिड तक इन सेट्स का निर्माण पूरा कर लेंगे। इसके बाद शूटिंग शुरू होगी, जिसमें रणबीर कपूर हिस्सा लेंगे।

रणबीर कपूर की रामायण का बजट

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के बजट की बात करें तो इसे 835 करोड़ में तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म 2 पार्ट में बनेगी। इसमें रणबीर राम, साई पल्लवी सीता, साउथ एक्टर यश रावण, लारा दत्ता कैकयी, अरुण गोविद दशरथ का रोल प्ले करते नजर आएंगे।

क्या होगा राणबीर कपूर की रामायण के पहले पार्ट में

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण का पहला पार्ट भगवान राम की युवावस्था, सीता के साथ शादी, वनवास और सीता के अपहरण पर केंद्रित होगा। वैसे, निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों की मानें तो जल्द ही घोषणा की जा सकती है। रणबीर और साई ने इसी साल अप्रैल में शूटिंग शुरू की थी। शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक भी हुईं थीं।

ये भी पढ़ें...

जिसने दिखाई KKK14 में अपने पैसों की अकड़, जानें उसके पास है कितनी दौलत

क्यों बदला कियारा आडवाणी ने अपना नाम, जानें कैसे BO क्वीन बनी हसीना

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी