'वीर' के सेट पर सलमान खान से डरी-सहमी रहती थीं ज़रीन खान, 24 साल बाद किया खुलासा

ज़रीन खान ने सलमान खान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें सेट पर सलमान से डर लगता था लेकिन सलमान ने उन्हें कभी असहज महसूस नहीं होने दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने 2010 में फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।इस फिल्म में उनके अपोजिट सुपरस्टार सलमान खान नज़र आए थे। अब एक बातचीत में ज़रीन ने सलमान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। उनकी मानें तो उन्हें सेट पर सलमान से डर लगता था। वे कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया से उनके पॉडकास्ट पर बात कर रही थीं। ज़रीन ने इस बातचीत में कहा, "सलमान के साथ तो हमेशा ही वो डर रहा है। उनका एक औरा है। कभी-कभी उनके सामने बोलने में भी डर लगता था। लेकिन सलमान अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मुझे कभी उस तरह महसूस नहीं होने दिया।"

ज़रीन का डर मिटाया करते थे सलमान खान

Latest Videos

बकौल ज़रीन,"अगर उन्हें (सलमान) लगता कि मैं उनसे डर रही हूं तो वे मुझे अच्छा महसूस कराने के लिए कुछ कहते या कुछ करते थे।" ज़रीन ने इस दौरान सलमान खान के साथ सेट से जुड़ी बातें भी शेयर की। बकौल ज़रीन, "शूट के दौरान मैं उनके आसपास क्रीप की तरह थी।मुझे याद है कि शूट्स के बीच आराम के समय वे अपने क्रू के साथ अपनी वैनिटी वैन में चले जाते थे। मैं भी उनके साथ बैठती थी। सलमान अपना काम करते रहते थे और मैं उन्हें तकती रहती थी। वे पूछते, 'क्या हुआ?' तो मैं कहती- यकीन नहीं हो रहा कि मैं आपके अपोजिट बैठी हूं। मैंने आपको सिर्फ फिल्मों में देखा है और मेरी पूरी फैमिली आपकी बहुत बड़ी फैन है।"

कॉलेज समय से सलमान खान की फैन हैं ज़रीन खान

ज़रीन ने भारती और हर्ष से बातचीत में बताया कि वे तब से सलमान की फैन हैं, जब वे कॉलेज में थीं। उन्होंने कहा, "जब मैं कॉलेज में थी, मुझे याद है कि वे कार्टर रोड पर साइकिल चलाते थे और मैं उनका पीछा किया करती थी। मुझे यकीन है कि उन्हें याद भी नहीं होगा, क्योंकि मैं अपने साइज की ट्रिपल थी। और अचानक मैं उनके सामने बैठी थी। इसलिए मैं इस सब के बारे में सोच रही थी और उन्हें देख रही थी। मैं कभी नहीं सोचा था।"

ज़रीन ने सलमान खान के साथ इस फिल्म में भी काम किया

'वीर' के बाद ज़रीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में भी काम किया है। हालांकि, इस फिल्म में उनका कैमियो था। ज़रीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था।

और पढ़ें…

कौन है कृति सेनन से 10 साल छोटा यह बिजनेसमैन, जो उन्हें कर रहा डेट?

'उनके साथ नहीं सोओगी तो...', ऐश्वर्या ने किया कास्टिंग काउच का डरावना खुलासा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव