ऋतिक रोशन की GF को लेकर क्या बोलीं उनकी बहन? कहा- भूल जाती हूं कि...

Published : Jul 31, 2024, 11:40 PM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 12:04 AM IST
Hrithik Roshan Cousin Pashmina

सार

ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सबा आज़ाद की तारीफ की और उन्हें अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया। पश्मीना ने कहा कि वे अक्सर भूल जाती हैं कि सबा उनके भाई की गर्लफ्रेंड हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन की मानें तो वे यह भूल जाती हैं कि एक्ट्रेस सबा आज़ाद उनके भाई की गर्लफ्रेंड हैं। उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक हालिया इंटरव्यू में पश्मीना सबा आज़ाद संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात कर रही थीं। पश्मीना ने सबा की तारीफ़ की और कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर वे बेहद खुश हैं। उनकी मानें तो  सबा कितनी अच्छी हैं, इस बारे में जानने के लिए होस्ट को उनकी फैमिली के साथ एक पूरा हफ्ता बिताना होगा।

पश्मीना रोशन बोलीं- भूल जाती हूं सबा मेरे भाई की गर्लफ्रेंड है

हाल ही में 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पश्मीना रोशन ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा, "मैं तीन-चार शब्दों में नहीं समझा सकती। आपको मेरे साथ पूरा हफ्ता रहना होगा। तभी मैं आपको बता पाऊंगी कि वह (सबा) कितनी अद्भुत है। कई बार मैं भूल जाती हूं कि वह मेरे भाई की गर्लफ्रेंड है और सोचती हूं कि वह मेरी बहन है, मेरी दोस्त है।"

पश्मीना ने सबा आज़ाद को लेकर और क्या कहा?

बकौल पश्मीना,"मैं खुशनसीब हूं कि सबा मेरी जिंदगी में है। ऐसा कुछ भी नहीं, जिसके बारे में मैं उससे सलाह ना ले सकूं। मैं जानती हूं कि जब मैं उसकी चीजों के बारे में बात करती हूं तो वह मुझे जज नहीं करती। जब मैं अपनी कोई ख़ुशी उसके साथ शेयर करती हूं तो वह भी मेरी ख़ुशी में खुश होती है। जब मैं अपनी कोई परेशानी उसे बताती हूं तो वह भी मेरे जितनी ही परेशान हो जाती है। मेरी प्रॉब्लम को हम साथ मिलकर सॉल्व करते हैं।"

ऋतिक-सबा के ब्रेकअप की अफवाह पर लगा विराम

हाल ही में ऋतिक और सबा के ब्रेकअप की अफवाह उड़ी थी। हालांकि, रविवार (28 जुलाई) को जब कपल साथ में स्पॉट हुआ तो इन ख़बरों पर विराम लग गया। दोनों साथ में मूवी देखने पहुंचे थे। उन्हें एक-दूसरे का हाथ थामे थिएटर से बाहर आते देखा गया। बता दे कि ऋतिक और सबा बीते कुछ समय से डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है।

और पढ़ें…

GF के 2 बच्चों का बाप बन चुका यह एक्टर, पर क्यों नहीं करना चाहता शादी?

हार्दिक पांड्या संग रहते हुए भी Ex-BF से मिलती थीं नताशा स्टेनकोविक?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी