Dunki Twitter Reaction: खूब पसंद आया शाहरुख खान की डंकी का टीजर, सभी बोले- ब्लॉकबस्टर

Published : Nov 02, 2023, 12:45 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 02:24 PM IST
Dunki Twitter Reaction

सार

मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं लोग सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Dunki Teaser twitter review: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ 'डंकी' का ड्रॉप 1 नाम से टीजर रिलीज कर दिया है। सामने आए टीजर में शाहरुख का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। वहीं फैंस भी इस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं लोग इसकी रिलीज के पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म कह रहे हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि लोग सोशल एक्स (ट्विटर) पर कैसे रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘#DunkiTeaser की पहली झलक बहुत अच्छी है। इस फिल्म में सामाजिक संदेश है, कॉमेडी है। इसका सब्जेक्ट भी अच्छा है, कास्टिंग भी टगड़ी है और वो आखिरी डॉक्टर वाला सीन भी मस्त है।’

 

दूसरे ने लिखा, ‘राज से हार्डी तक, यह एक और इमोशनल-रोलर कोस्टर जर्नी है!’

 

वहीं तीसरे ने लिखा, ‘राजू हिरानी और एसआरके का कॉम्बो बहुत तगड़ा है।'

 

 

 

क्रिसमस 2023 पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'डंकी' का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है, साथ ही उन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'डंकी' को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। बता दें कि हिरानी के साथ शाहरुख खान की ये पहली फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख-तापसी के साथ बोमन ईरानी, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी है। वहीं, विक्की कौशल लीड रोल में हैं।

और पढ़ें..

Shahrukh Khan Birthday: मन्नत के बाहर जश्न, SRK ने सिग्नेचर पोज देकर फैन्स को किया खुश

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी