Dunki Teaser: सपनों की कहानी बताती है शाहरुख खान की डंकी, न्यू लुक में दिखे SRK

Shahrukh Khan Dunki Teaser. शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर रिलीज किया गया। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ लीड रोल में तापसी पन्नू है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के 58वें जन्मदिन पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी (Dunki) का टीजर रिलीज किया गया। 1.47 मिनट के टीजर में सपने और उसका पूरा होने की उम्मीद को दिखाया गया है। सामने आए टीजर में शाहरुख का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। डंकी एक कॉमिक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है, साथ ही उन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख ने डंकी का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सिम्पल और रियल लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का! एक दिल को छूने वाली कहानीकार की कहानी। इस जर्नी का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। #DunkiDrop1. #Dunki इस क्रिसमस पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Videos

क्या है शाहरुख खान की डंकी के टीजर में

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के टीजर की शुरुआत एक गाने निकले थे कभी हम घर से, घर दिल से मगर नहीं निकला... से होती है। डंकी 4 दोस्तों की कहानी है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देख रहे हैं। विदेश जाने के लिए वो सारी जुगाड़ भी लगा रहे हैं। शाहरुख इन दोस्तों को लंदन ले जाने की जिम्मेदारी लेते हैं। टीजर में कई सारे कॉमिक सीन्स भी,जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम हार्डी है। डंकी में लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू है, जो मनु का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। मेकर्स ने डंकी के टीजर को डंकी ड्रॉप 1 नाम दिया है। साथ ही यह भी बताया कि डंकी ड्रॉप 2 यानी दूसरा टीजर भी जल्दी ही रिलीज किया जाएगा।

100 करोड़ के बजट में बनी है शाहरुख खान की डंकी

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म डंकी को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। बता दें कि हिरानी के साथ शाहरुख खान की ये पहली फिल्म है। वहीं, तापसी पन्नू के साथ शाहरुख पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही डंकी में शाहरुख-तापसी के साथ बोनम ईरानी, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी है। वहीं, विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म विदेश में 21 दिसंबर और देश में 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

10 महीने में इतने करोड़ बढ़ी SRK की कमाई, अब हैं 6400 Cr के मालिक

कौन सी हैं वो 10 फिल्में जिनकी वजह से शाहरुख खान बने BOX OFFICE किंग

कौन है देश की सबसे अमीर हसीना जिसका FLOP रहा डेब्यू,दी 7 डिजास्टर मूवी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री