Dunki Teaser: सपनों की कहानी बताती है शाहरुख खान की डंकी, न्यू लुक में दिखे SRK

Published : Nov 02, 2023, 11:34 AM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 01:00 PM IST
shahrukh khan dunki teaser

सार

Shahrukh Khan Dunki Teaser. शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर रिलीज किया गया। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ लीड रोल में तापसी पन्नू है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के 58वें जन्मदिन पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी (Dunki) का टीजर रिलीज किया गया। 1.47 मिनट के टीजर में सपने और उसका पूरा होने की उम्मीद को दिखाया गया है। सामने आए टीजर में शाहरुख का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। डंकी एक कॉमिक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है, साथ ही उन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख ने डंकी का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सिम्पल और रियल लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का! एक दिल को छूने वाली कहानीकार की कहानी। इस जर्नी का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। #DunkiDrop1. #Dunki इस क्रिसमस पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

क्या है शाहरुख खान की डंकी के टीजर में

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के टीजर की शुरुआत एक गाने निकले थे कभी हम घर से, घर दिल से मगर नहीं निकला... से होती है। डंकी 4 दोस्तों की कहानी है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देख रहे हैं। विदेश जाने के लिए वो सारी जुगाड़ भी लगा रहे हैं। शाहरुख इन दोस्तों को लंदन ले जाने की जिम्मेदारी लेते हैं। टीजर में कई सारे कॉमिक सीन्स भी,जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम हार्डी है। डंकी में लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू है, जो मनु का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। मेकर्स ने डंकी के टीजर को डंकी ड्रॉप 1 नाम दिया है। साथ ही यह भी बताया कि डंकी ड्रॉप 2 यानी दूसरा टीजर भी जल्दी ही रिलीज किया जाएगा।

100 करोड़ के बजट में बनी है शाहरुख खान की डंकी

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म डंकी को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। बता दें कि हिरानी के साथ शाहरुख खान की ये पहली फिल्म है। वहीं, तापसी पन्नू के साथ शाहरुख पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही डंकी में शाहरुख-तापसी के साथ बोनम ईरानी, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी है। वहीं, विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म विदेश में 21 दिसंबर और देश में 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

10 महीने में इतने करोड़ बढ़ी SRK की कमाई, अब हैं 6400 Cr के मालिक

कौन सी हैं वो 10 फिल्में जिनकी वजह से शाहरुख खान बने BOX OFFICE किंग

कौन है देश की सबसे अमीर हसीना जिसका FLOP रहा डेब्यू,दी 7 डिजास्टर मूवी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?