Shahrukh Khan Birthday: मन्नत के बाहर जश्न, SRK ने सिग्नेचर पोज देकर फैन्स को किया खुश

Published : Nov 02, 2023, 07:48 AM IST
shahrukh khan birthday

सार

Shahrukh Khan Birthday. शाहरुख खान 58 साल के हो गए हैं। फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके बंगले मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए। फैन्स को खुश करने बुधवार आधी रात को शाहरुख घर से बाहर आए और फैन्स का अभिवादन सिग्नेचर के साथ किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 58 साल के हो गए हैं। 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरुख का बर्थडे सेलिब्रेशन बुधवार रात से ही शुरू हो गया। उनके बंगले मन्नत के बाहर फैन्स रात से ही इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। वहीं, आधी रात तक उनके बंगले के बाहर हजारों की संख्या में फैन्स जमा हो गए थे। फैन्स का प्यार देख शाहरुख खुद को रोक नहीं पाए और वे अपने बंगले की बालकनी में आए और फैन्स का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज देकर भी फैन्स की खुशियां दोगुनी कर दी। वे इस दौरान काली टी-शर्ट, कैप और गॉगल लगाए नजर आए। शाहरुख को बेटी सुहाना ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बचपन की फोटोज शेयर कर विश किया। फोटोज शेयर कर लिखा- आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं।

 

 

शाहरुख खान की दीवानगी

शाहरुख खान को लेकर फैन्स के दिवागनी देखते ही बनती है। उनके जन्मदिन पर अलग-अलग शहरों से फैन्स अपने-अपने तरीके से उन्हें विश करने पहुंचे। उनके बंगले के बाहर कोई मिठाई तो कोई गिफ्ट तो कोई टी-शर्ट और बड़े-बड़े पोस्टर लेकर खड़ा नजर आया। इतना ही नहीं आधी रात को शाहरुख के घर के बाहर जमकर आतिशबाजी और पटाखे भी फूटे, दिवाली सा माहौल नजर आया। शाहरुख ने ट्वीट कर सभी को थैंक्स भी कहा। उन्होंने लिखा- ये अविश्वसनीय नहीं हो रहा कि इतने सारे लोगों ने देर रात आकर मुझे विश किया। मैं बस एक एक्टर हूं। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा बहुत मनोरंजन कर सकता हूं। मैं आपके सपनों में रहता हूं। मुझे आप अपना एंटरटेन करने की इजाजत देते इसके लिए धन्यवाद। आपसे सुबह मिलता हूं।

 

 

फराह खान ने शेयर किया वीडियो

शाहरुख खान की करीबी दोस्त कोरियोग्राफर फराह खान ने उनके बर्थडे पर मन्नत के बाहर जमा हुए फैंस का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- क्या आप आज रात प्यार महसूस कर सकते हैं?!!! जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख।

 

 

ये भी पढ़ें...

कौन सी हैं वो 10 फिल्में जिनकी वजह से शाहरुख खान बने BOX OFFICE किंग

कौन है देश की सबसे अमीर हसीना जिसका FLOP रहा डेब्यू,दी 7 डिजास्टर मूवी

776 Cr की प्रॉपर्टी, लग्जरी कारें-घर, इतनी रईस है ऐश्वर्या राय बच्चन

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़