'आदिपुरुष' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति सेनन काफी इमोशनल हो गईं। कृति ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। इस वजह से अगर उनसे कोई गलती हो गई हो, तो उन्हें माफ करिएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आज (9 मई) लॉन्च हो गया है। मुंबई में आयोजित बिग इवेंट में प्रभास और कृति सेनन समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। इस दौरान कृति फिल्म के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं। कृति ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और अगर उनसे कोई गलती हो जाए तो उन्हें माफ कर दीजिएगा। आपको बता दें कृति फिल्म में जानकी की भूमिका निभा रही हैं, जो हिंदी महाकाव्य रामायण से प्रेरित है।
कृति ने की अपने कैरेक्टर के बारे में बात
कृति कहती हैं, 'आज मैं बहुत भावुक हूं, ट्रेलर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक है। इस फिल्म को बनाते समय हमने जो अनुभव किया वो स्पेशल था। मैं ओम का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने मुझमें जानकी के रूप में विश्वास किया। आपको मुझ पर विश्वास था कि मैं ये रोल निभा सकती हूं क्योंकि बहुत कम अभिनेता होते हैं जिन्हें अपनी लाइफ में ऐसे रोल प्ले करने को मिलते हैं। मैं बहुत, बहुत धन्य महसूस कर रही हूं।'
जानकी के कैरेक्टर के लिए कृति ने की खूब मेहनत
कृति ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने जानकी में अपना दिल और आत्मा उंडेल दी है। मुझे अपने रोल पर पूरा भरोसा था, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने इस किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखना शुरू किया। वो बहुत पवित्र हैं, वो बहुत दयालु हैं, उनके पास एक प्यार करने वाला दिल और एक मजबूत दिमाग है। मेरे पोस्टर में भी आप देखेंगे, दर्द तो है, लेकिन डर नहीं है। ये मेरे लिए बहुत बड़ा इमोशन था। हम तो इंसान ही हैं, अगर हमसे कोई गलती हुई हो तो हमें माफ कर दीजिएगा।'
700 करोड़ रुपए से ज्यादा बजट में बनी है 'आदिपुरुष'
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। ये फिल्म हिंदी सहित 4 अन्य भाषाओं में रिलीज होने वाली है। फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 700 करोड़ रुपए से ज्यादा में बनाया गया है। ऐसे में ये अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म में शामिल हो सकती है।
और पढ़ें…