The Kerala Story: विरोध के बीच NCP ने की मांग-फिल्म बनाने वाले को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए

नेशनल कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने 'द केरल स्टोरी; को लेकर छिड़े विवाद के बीच विवादित बयान दिया है। उन्होंने फिल्म को काल्पनिक बताया है और इसके प्रोड्यूसर को सरेआम फांसी पर लटकाने की मांग की है।

Gagan Gurjar | Published : May 9, 2023 9:27 AM IST / Updated: May 09 2023, 03:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर छिड़ा विवाद विवादित बयानबाजी तक पहुंच गया है। विरोध का आलम यह है कि वे फिल्म के प्रोड्यूसर (विपुल अमृतलाल शाह) को फांसी के फंदे पर लटका देखना चाहते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह मांग की है नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने। उन्होंने अपने एक बयान में फिल्म और फिल्म के मेकर्स पर जमकर भड़ास निकाली है।

‘द केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर को लेकर क्या कहा विधायक ने?

मंगलवार को एक एजेंसी से हुई बातचीत में जितेंद्र आव्हाड ने 'द केरल स्टोरी' पर रिएक्शन दिया और कहा, "द केरल स्टोरी के नाम पर एक राज्य और वहां की महिलाओं का अपमान किया गया। आधिकारिक फिगर 3 का था, जिसे 32 हजार बताया गया। जिस इंसान ने यह काल्पनिक फिल्म प्रोड्यूस की है, उसे सरेआम फंदे पर लटका देना चाहिए।" इससे पहले केरल के कुछ के कुछ जिलों, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।

'द केरल स्टोरी; को मिल रहा भारतीय जनता पार्टी का साथ

फिल्म को भारतीय जनता पार्टी का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की एक रैली के दौरान 'द केरल स्टोरी' का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने कर्नाटक के बेल्लारी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि यह फिल्म समाज में आतंकवाद के नतीजे उजागर करती है। पीएम ने कहा था, “'द केरल स्टोरी समाज में आतंकवाद के परिणामों को दिखाती है, खासकर केरल में, जो कि कड़ी मेहनत करने वालों, टैलेंटेड और समझदार लोगों की खूबसूरत ज़मीन है। कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर बैन लगाने और आतंकवादी तत्वों के समर्थन की कोशिश कर रही है।”

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही ‘द केरल स्टोरी’

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में उन लड़कियों की कहानी बताई गई है, जिनका जबर्दस्ती धर्मांतरण कराया गया और फिर उन्हें ISIS की आतंकी बना दिया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धी इदनानी, सोनिया बालानी और देवदर्शिनी जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 4 दिनों में 45 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

और पढ़ें…

भीड़ के बीच फंसी दिशा पाटनी-मौनी रॉय, फिर हुई पुलिसवाले की एंट्री, देखें VIRAL VIDEO

The Kerala Story Day 4 Collection: मंडे टेस्ट में सलमान खान की 'KKBKKJ' पर भारी पड़ी अदा शर्मा की फिल्म

कौन है 37 साल की हीरोइन, जो पर्दे पर नहीं देख सकती फिल्मों के SEX सीन

Read more Articles on
Share this article
click me!