लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छिपी में कृति सेनन के साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128.6 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, हाउसफुल 4 मल्टी स्टारर फिल्म थी। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल आदि थे। 75 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 296 करोड़ का कारोबार किया था।