कृति सेनन अपने पहले फोटोशूट के बाद रोते-रोते क्यों लौटी थीं घर, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Published : May 12, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : May 12, 2023, 11:47 AM IST
Kriti Sanon

सार

कृति सेनन ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने पहले फोटोशूट के बाद रोते-रोते घर पहुंची थीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो बचपन से हर चीज में परफेक्ट रही हैं। साथ ही उन्होंने फैंस के साथ अपना सक्सेस मंत्र भी शेयर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्मों में शामिल होने से पहले अपने मॉडलिंग के दिनों के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उनका पहला फोटोशूट अच्छा नहीं हुआ था, इस वजह से वो घर आकर खूब रोई थीं। कृति का कहना है कि वो बचपन से हर चीज में परफेक्शनिस्ट रही हैं। इस वजह से अगर उनसे कुछ गलती होती है, तो यह उन्हें बहुत परेशान करता है।

हर काम अच्छे से करने की कोशिश करती हैं कृति

कृति कहती हैं, 'मेरी माँ एक प्रोफेसर हैं, और वो अपने परिवार में काम करने वाली पहली महिला थीं। यहां तक कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की थी। और घर के बड़े बच्चे होने के नाते, कभी-कभी आपको एक उदाहरण स्थापित करने की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ती है। इसलिए मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें हमेशा अच्छा होने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है कि यह चीज मेरे अंदर बचपन से ही है।'

अपनी गलतियों से नसीहत लेती हैं कृति

कृति आगे कहती हैं, 'तो मुझे याद है कि जब मेरा पहला फोटोशूट था, उस समय मैं बहुत ज्यादा डरी हुई थी। इस वजह से वो अच्छा नहीं हुआ था। उसके बाद मैं रोते-रोते घर आई थी, क्योंकि इस चीज ने मुझे परेशान कर दिया था। मुझे बार-बार लग रहा था कि वो मैंने अच्छा नहीं किया। लेकिन समय के साथ आत्मविश्वास बनाया जा सकता है। मेरा मानना ​​है कि आप अपनी सफलताओं से कहीं अधिक अपनी असफलताओं से सीखते हैं। मेरा मंत्र है कि मैं अपनी गलतियों से सीखती हूं और आगे बढ़ूं जाती हूं।'

कृति ने 2014 में की थी करियर की शुरुआत

कृति इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कृति, करीना कपूर और तब्बू के साथ 'द क्रू' में नजर आएंगी। आपको बता दें कृति ने मॉडलिंग के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने 2014 में आई महेश बाबू की तेलुगु फिल्म से एक्टिंग का करियर शुरू किया था। फिर उसी साल उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

और पढ़ें..

बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में शामिल होंगी प्रियंका, जानें कब इंडिया आ रहीं देसी गर्ल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी