रिलीज से पहले ही SRK की Pathaan ने बांग्लादेश में मचाया गदर, 41 सिनेमाघरों में रोज चलेंगे इतने शोज

Published : May 12, 2023, 09:29 AM IST
shahrukh khan pathaan registers housefull opening in bangladesh

सार

Shahrukh Khan Pathaan Housefull In Bangladesh. शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। फिल्म 12 मई से बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही सारे शोज हाउसफुल हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) 12 मई को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो यहां के करीब 41 सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जा रहा है और यहां करीब रोज 198 शोज चलेंगे। एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म के सारे शोज हाउसफुल हो गए हैं। आपको बता दें कि शाहरख की फिल्म पठान इसी साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ ही दुनियाभर में 1050 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Pathaan ने दर्ज कराई शानदार ओपनिंग

ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान ने 12 मई को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में हाउसफुल ओपनिंग दर्ज कर चुकी है। मूवी इम्पोर्टिंग कंपनी एक्शन-कट एंटरटेनमेंट की अधिकारी अनन्या मामून ने खुलासा किया है कि पठान देशभर के 41 सिनेमाहॉल में हर दिन 198 शो के साथ रिलीज हो रही है। उन्होंने कहा कि रिलीज से पहले ही पहले दो दिनों के टिकट बिक चुके हैं। बांग्लादेश फिल्म सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को फिल्म देखने के बाद पठान को मंजूरी दे दी। इस साल की शुरुआत में देश की सरकार ने लोकल फिल्म इंडस्ट्री की सुरक्षा के लिए प्रतिबंध हटाने के बाद कुछ शर्तों के साथ इंडियन सब कॉनेटीनेंट से फिल्मों के इम्पोर्ट को मंजूरी दी थी।

देश के दर्शकों का मनोरंजन करेंगी Pathaan

कुछ दिनों पहले यशराज फिल्म्स के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने बताया था कि पठान बांग्लादेश में 1971 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि पठान अब देश में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। बात पाठन की करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म में सलमान खान का शानदार कैमियो देखने को मिला था।

 

ये भी पढ़ें...

सबसे महंगा है इस साउथ स्टार का बंगला, जानें इन 10 एक्टर्स के घर की कीमत

कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो

महिमा चौधरी की बेटी की सादगी ने जीता दिल, 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट