5 CR में बनी मूवी, लीड रोल में नए चेहरे, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, अब फिल्मफेयर में जीते 13 अवॉर्ड

Published : Oct 12, 2025, 11:29 AM IST

शनिवार रात अनाउंस हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म 'लापता लेडीज' का डंका बजा। फिल्म ने एक-दो नहीं, बल्कि 13 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए। जानिए इसे कौन-से 13 अवॉर्ड मिले, कितना था इसका बजट, कितनी की थी इसने कमाई.…

PREV
15
फिल्मफेयर में 'लापता लेडीज' ने कौन-से अवॉर्ड जीते
  1. बेस्ट फिल्म : लापता लेडीज
  2. बेस्ट डायरेक्टर : किरण राव
  3. बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) : प्रतिभा रंता
  4. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: छाया कदम
  5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : रवि किशन
  6. बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस : नितांशी गोयल
  7. बेस्ट स्क्रीन प्ले : स्नेहा देसाई
  8. बेस्ट डायलॉग्स : स्नेहा देसाई
  9. बेस्ट म्यूजिक एल्बम : राम संपत
  10. बेस्ट लिरिसिस्ट : प्रशांत पांडे
  11. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल ): अरिजीत सिंह (ओ सजनी रे)
  12. बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर : राम संपत
  13. बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन : दर्शन जालन
25
कितना था 'लापता लेडीज' का बजट?

आमिर खान ने 'लापता लेडीज' को अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तल्ले प्रोड्यूस किया था। उनकी पूर्व पत्नी किरण राव इसकी डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 4-5 करोड़ रुपए में हुआ था।

35
'लापता लेडीज' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?

'लापता लेडीज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी लागत के मुकाबले 4 गुना से ज्यादा 20.58 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रॉस कलेक्शन 27.06 करोड़ रुपए रहा था। कुल मिलाकर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

45
'लापता लेडीज' से इन एक्टर्स का हुआ डेब्यू

'लापता लेडीज' बतौर लीड एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव की पहली फिल्म है। नितांशी गोयल ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। प्रतिभा रंता की भी यह पहली फिल्म है। फिल्म में रवि किशन, गीता अग्रवाल शर्मा और छाया कदम जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं।

55
क्या किसी फिल्म की रीमेक है 'लापता लेडीज'?

'लापता लेडीज' किसी फिल्म की रीमेक नहीं है। लेकिन यह बिप्लव गोस्वामी द्वारा लिखी गई गई 'टू ब्राइड्स' पर बेस्ड है। इस फिल्म पर फैब्रिक ब्रैक के निर्देशन में बनी 'बुर्का सिटी' से कहानी चुराने का आरोप लगा था। हालांकि, बिप्लव ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी कहानी 2014 में स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर्ड करा ली थी।

इसे भी पढ़ें : Filmfare Awards 2025: 'लापता लेडीज' का जलवा, इन्हें मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Read more Photos on

Recommended Stories