1 मई को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस ( international labor day) मनाया जाता है। बॉलीवुड मूवी में मजदूरों पर कई फिल्में बनाई गई हैं। मजदूरों पर बेस्ड गानों को भी खूब पसंंद किया जाता रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, International Labor Day 2024 । 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस ( international labor day) मनाया जाता है। बॉलीवुड फिल्मों में श्रमिकों को फोकस करके कई फिल्में बनाई गई हैं। मजदूरों के इमोशन को फिल्मों में खूब भुनाया गया है। मजदूरों पर बेस्ड गानों को भी खूब पसंद किया जाता रहा है।
मजदूर फिल्म का गाना — हम मेहनतकश इस दुनिया से, जब अपना हिस्सा मानेंगे, एक बाग नहीं,एक खेत नहीं हम सारी दुनिया मांगेगे। आिडल सॉन्ग है, जो श्रमिकों के हक को दिखाता है।
मजदूरों के लिए सबसे सस्ता मनोरंजन हैं फिल्में
दरअसल भारत में मजदूरों का सबसे सुलभ और सरल एंटरटेनमेंट का साधन फिल्में हैं। यही वजह है कि इस वर्ग को फिल्मों में जरुर जगह दी जाती रही है। 90 और उससे पहले के दशकों की फिल्मों में मजदूर कहानी की अहम हिस्सा हुआ करता था। हालांकि मॉडर्न फिल्मों अब मजदूरों की जगह प्रायवेट एम्प्लाई ने ली है।
गानों में उकेरी गई मजदूरों के श्रम की कहानी
इस खबर में हम आपको उन गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें श्रमिकों की मेहनत को उनके पसीने की कमाई को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा गया है। दर्शकों के बीच ये गाने बेहद पॉप्युलर हैं। ऑफिस, फैक्ट्री या अन्य जगह मजदूर दिवस सेलीब्रेट करते समय इन गानों को जरुर प्ले लिस्ट में शामिल किया जाता है। ये लेबर की इम्पोर्टेंस को हाइलाइट करते हैं, वहीं कम्युनिटी में उनकी रिस्पेक्ट भी बढ़ाते हैं।
फिल्म : मजदूर ( Mazdoor, हम मेहनतकश इस दुनिया से )
Singer : Mahendra Kapoor
Music : R D Burman
Lyrics: Hasan Kamaal
Year: 1983
Movie : नया दौर Naya Daur
Song : Saathi Haath Badhana ( साथी हाथ बढ़ाना )
Singer: Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Lyricists: Sahir Ludhianvi
Music Director: Omkar Prasad Nayyar
Movie : Insaan Jaag Utha ( इंसान जाग उठा )
Song : Mehnatkash Insaan Jaag Utha ( मेहनतकश इंसान जाग उठा )
Singer : Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Lyrics : Shailendra (Shankardas Kesarilal)
Music: Sachin Dev Burman
SONG- Khoon Pasine Ki Jo (
FILM- Khoon Pasina
Soundtrack Version · Kishore Kumar
Film – Mother India ( मदर इंडिया )
song - दुनिया में हमआए तो …
Music – Naushad
Actor – Nargis, Sunil Dutt, Rajendra Kumar & Raaj Kumar
Song : Dhoom Mache Dhoom ( धूम मचे धूम )
film - kala pathar ( काला पत्थर )
Singers: Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Sahir Ludhianvi
ये भी पढ़ें-
Akshay Kumar पेश करेंगे कोर्ट में दलील ! इस शहर में शुरु हुई Jolly LLB 3 की शूटिंग