Akshay Kumar पेश करेंगे कोर्ट में दलील ! इस शहर में शुरु हुई Jolly LLB 3 की शूटिंग

Published : Apr 30, 2024, 09:14 PM ISTUpdated : May 01, 2024, 12:26 AM IST
Akshay Kumar Box Office Record Of Last 10 Year

सार

अरशद वारसी ने  जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग अजमेर में शुरु कर दी हैं। 29 अप्रैल को शूटिंग का पहला दिन था । इस  मूवी में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी  कोर्ट  में अपनी दलीलें पेश करते दिखेंगे। 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Arshad Warsi starts shooting of Jolly LLB 3 Ajmer Akshay Kumar will also join । अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां- छोटे मियां सुपर फ्लॉप हो गई है। 350 करोड़ में बनी मूवी अब तक 100 करोड़ भी नहीं जुटा पाई है। हालांकि खिलाड़ी कुमार को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। एक रिलीज़ के कुछ महीने के बाद उनकी अगली फिल्म थिएटर में आ जाती है। जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी कुमार ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी 3 ( Jolly LLB 3 ) की शूटिंग शुरु कर दी है।

जॉली एलएलबी की शूटिंग शुरु

अक्षय कुमार और अरशद वारसी  ( Akshay Kumar and Arshad Warsi  ) जॉली एलएलबी 3 के लिए एक साथ आ रहे हैं। इससे पहले ये रिपोर्ट सामने आईं थीं कि फिल्म का केवल प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है। वहीं ताज़ा अपडेट के मुताबिक अरशद वारसी ने अजमेर में इसकी शूटिंग भी शुरु कर दी हैं। 29 अप्रैल को शूटिंग का पहला दिन था । जॉली एलएलबी 3 में एक बार फिर कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा ।

अक्षय कुमार ज्वाइन करेंगे शूटिंग शेड्यूल

सूत्रों के मुताबिक अजमेर में शुरु हुए शूटिंग शेड्यूल को अक्षय कुमार भी ज्वाइन करेंगे। फिल्म यूनिट के हवाले से कहा गया है कि "शूटिंग का पहला दिन अच्छा गुजरा, और अब अक्षय 2 मई को उनके साथ शामिल हो सकते हैं । जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज़ हुआ था। इसके बाद साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ हुआ था। दोनों फिल्में हिट हुईं थीं ।

अक्षय कुमार का अपकमिंग प्रोजेक्ट

अक्षय कुमार के लिए सालस 2024 का कैलेंडर भी बहुत व्यस्त है। इस साल उनकी 'खेल खेल में' और वेलकम टू द जंगल ( Khel Khel Mein  and Welcome to the Jungle ) की शूटिंग जारी है। वहीं अरशद वारसी ओटीटी पर एक्टिव हो गए हैं। वे इस फ्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे।  
 

ये भी पढ़ें -

International Labour Day 2024 : आखिर क्यों पूरी दुनिया कर्जदार है मजदूरों की

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार