
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। 2024 में अभी तक उनकी 2 फिल्में शैतान और मैदान रिलीज हुई। शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की, लेकिन मैदान फुस्सी बम साबित हुई। अजय की अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को नई रिलीज डेट मिली है। बता दें कि पहले यह फिल्म अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय के साथ तब्बू लीड रोल में है। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है।
म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है Auron Mein Kahan Dum Tha
सामने आ रही जानकारी की मानें तो डायरेक्टर नीजर पांडे की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha 23 सालों तक फैली एक एपिक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 2000 और 2023 के बीच सेट है। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं। यह फिल्म एक एपिक के साथ एक अनूठी म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। बताया जा रहा है कि इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ओरिजनल साउंडट्रैक म्यूजिक डायरेक्टर एमएम क्रीम द्वारा तैयार किया गया है। औरों में कहां दम था शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज) द्वारा निर्मित है।
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अजय देवगन और तब्बू
अजय देवगन और तब्बू इससे पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की साथ वाली ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। दोनों ने विजयपथ, हकीकत, तक्षक, फितूर, दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2 और भोला सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है। बता दें कि फैन्स अजय-तब्बू की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद भी करते हैं। अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म सिंघम अगेन है, जो मल्टीस्टार मूवी है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें...
'सोढ़ी' की नई CCTV फुटेज, दिल्ली की बसे में चढ़े, ATM से निकाले 14000
भिड़े से जेठालाल तक, ये हैं तारक मेहता..की STARS के रियल लाइफ पार्टनर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।