मैदान FLOP तो अजय देवगन ने आगे बढ़ाई Auron Mein Kahan Dum Tha की डेट, जानें कब होगी रिलीज

Published : Apr 30, 2024, 08:57 AM ISTUpdated : Apr 30, 2024, 10:31 AM IST
ajay devgn tabu film auron mein kahan dum tha new release date out

सार

Ajay Devgn Auron Mein Kahan Dum Tha New Release Date. अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म की हालत इतनी खराब रही कि ये लागत तक वसूल नहीं कर पाई। अब उनकी नई फिल्म औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। 2024 में अभी तक उनकी 2 फिल्में शैतान और मैदान रिलीज हुई। शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की, लेकिन मैदान फुस्सी बम साबित हुई। अजय की अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को नई रिलीज डेट मिली है। बता दें कि पहले यह फिल्म अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय के साथ तब्बू लीड रोल में है। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है।

म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है Auron Mein Kahan Dum Tha

सामने आ रही जानकारी की मानें तो डायरेक्टर नीजर पांडे की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha 23 सालों तक फैली एक एपिक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 2000 और 2023 के बीच सेट है। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं। यह फिल्म एक एपिक के साथ एक अनूठी म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। बताया जा रहा है कि इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ओरिजनल साउंडट्रैक म्यूजिक डायरेक्टर एमएम क्रीम द्वारा तैयार किया गया है। औरों में कहां दम था शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज) द्वारा निर्मित है।

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अजय देवगन और तब्बू

अजय देवगन और तब्बू इससे पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की साथ वाली ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। दोनों ने विजयपथ, हकीकत, तक्षक, फितूर, दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2 और भोला सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है। बता दें कि फैन्स अजय-तब्बू की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद भी करते हैं। अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म सिंघम अगेन है, जो मल्टीस्टार मूवी है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें...

'सोढ़ी' की नई CCTV फुटेज, दिल्ली की बसे में चढ़े, ATM से निकाले 14000

भिड़े से जेठालाल तक, ये हैं तारक मेहता..की STARS के रियल लाइफ पार्टनर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?
Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन