इंस्टाग्राम पर सारा अली खान का भाई, दिखाया नवाबी रूतबा, करीना कपूर ने की 1 डिमांड

Published : Apr 30, 2024, 05:18 PM IST
Ibrahim Ali Khan On Instagram

सार

Ibrahim Ali Khan On Instagram. सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने आखिरकार 11 साल बाद इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में फोटोज शेयर करते ही उन्होंने अपना नवाबी रूतबा दिखाया। उनकी पोस्ट पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्होंने 11 साल बाद मंगलवार को अपना इंस्टाग्राम पब्लिक किया, ताकि वे लोगों से पर्सनली जुड़ सके। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में एक के बाद एक लगातार 4 फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे अपना नवाबी रूतबा दिखाते नजर आ रहे हैं। उनकी पोस्ट पर फैन्स ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि इब्राहिम अपनी बहन की तरह की बॉलीवुड में करियर बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

 

 

इब्राहिम अली खान की पहली पोस्ट

इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट एक फोटोशूट की शेयर की है। उन्होंने जानेमाने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा के शूट की फोटोज शेयर की हैं। बता दें कि करीना कपूर भी इसी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर है। इब्राहिम की पोस्ट पर करीना ने कमेंट करते हुए एक डिमांड की है। उन्होंने लिखा कि वे जल्दी ही इब्राहिम के साथ फोटोशूट करना चाहती हैं। करन जौहर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है इग्गी, तुम्हारा लुक बहुत पसंद आया। इब्राहिम की बुआ सबा अली खान ने कमेंट में दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। वहीं, कई फैन्स ने लिखा कि इब्राहिम अपने पापा सैफ अली खान की तरह दिखते हैं।

इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान भी अपनी पेरेंट्स और बहन की तरह ही बॉलीवुड में करियर बनाना जा रहे हैं। आपको बता दें कि इब्राहिम फिल्म सरजमीन से डेब्यू कर रहे हैं। करन जौहर की इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमानर लीड रोल में होंगे। इसके अलावा वे एक फिल्म खुशी कपूर के साथ कर रहे है, जिसका नाम नादानियां है। इस फिल्म आमिर खान का बेटा जुनैद भी है। बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल, दोनों ही फिल्मों में किसी की भी रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें...

'सोढ़ी' को 1 एपिसोड मिलती थी इतनी रकम, जानें तारक मेहता..STARS की FEES

पापा और दोस्त..तौबा..सनी देओल ने धर्मेंद्र को लेकर किया बड़ा खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?