Lakme Fashion Week : सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक से रिकवर होने के बाद किया रैंप वॉक, ग्रेंड वेलकम से इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

Published : Mar 11, 2023, 06:42 PM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 07:02 PM IST
Sushmita Sen

सार

सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक से रिकवर होने के बाद पहली बार किसी बड़े इवेंट में शिरकत की है। उन्होंने लक्मे फैशन शो में रैंप वॉक किया। इस दौरान यहां मौजूद दर्शकों ने उनका ग्रेंड वेलकम किया ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Lakme Fashion Week :  सुष्मिता सेन वर्क फ्रंट पर लौट आई हैं। वह लक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन शोस्टॉपर बनीं । सुष्मिता ने डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप वॉक किया । एक्ट्रेस को हाल ही में हार्ट अटैक आया था। वहीं सुष्मिता सेन ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि उन्होंने हार्ट अटैक के कुछ दिनों बाद एक्सरसाइज शुरू की थी, वहीं उनके कार्डियोलॉजिस्ट ने हेल्दी बताया था।

हार्ट अटैक से रिकवर हुईं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक से रिकवर होने के बाद पहली बार किसी बड़े इवेंट में शिरकत की है। उन्होंने लक्मे फैशन शो में रैंप वॉक किया। फैशन वीक के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सुष्मिता का एक वीडियो शेयर किया है ।

यलो लहंगे  में की स्टाइलिश वॉक

इस इवेंट में एक्ट्रेस ने लाइट यलो हल्के पीले रंग के लहंगे और न्यूनतम आभूषणों में रैंप वॉक किया। सुष्मिता ने अपने बाल खुले रखे थे, उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई थी । रैंप वॉक करते हुए वह एक फूलों का गुलदस्ता लेकर चलीं और इसे पैपराज़ी को सौंप दिया। 

 

 

क्यूट स्माइल पर फिदा हुए  फैंस 

पूरे वॉक के दौरान सुष्मिता ने अपनी मिलियन डॉलर मुस्कान बिखेरी । इस दौरान मौजूद दर्शको ने ज़ोरदार तालियों के साथ उनका वेलकम किया । वहीं इस पर एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया ।

सुष्मिता सेन ने खुद शेयर की  थी हार्ट अटैक की इंफर्मेशन

हार्ट अटैक से रिकवर होने के बाद 2 मार्च को सुष्मिता ने अपने दिल का दौरा पड़ने की खबर दी है। उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट लगाया गया है । सुष्मिता ने अपने डॉक्टरों को उनकी बीमारी की बात को सीक्रेट रखने की गुजारिश की थी । वहीं हॉस्पिटल मैनेजमेंट इस खबर की जानकारी किसी को नहीं दी थी ।

 

 

 

 

घर लौटने पर, सुष्मिता ने इंस्टाग्राम सभी को बताया, "मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था ... एंजियोप्लास्टी हुई थी ... स्टेंट लगा था ... और सबसे अहम बात कि, मेरे कर्डियोलॉजिस्ट ने ये बात कंफर्म किया कि‘I do have a big heart’.”। वहीं सेन ने कहा कि उन्हें 95 फीसदी ब्लाकेज हुआ था।

 

Lakme Fashion Week : अर्जुन कपूर ने अंशुला के रैंप वॉक को खड़े होकर किया चीयर, कहा- आज बहुत खुश होगी मां

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को इस काम के लिए मिला मिड डे पावरफुल वूमेन 2023 अवार्ड

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?
Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन