Lauren Gottlieb Wedding: 'ABCD' की एक्ट्रेस ने 9 दिन पहले की गुपचुप शादी, देखें 9 PHOTO

Published : Jun 20, 2025, 04:29 PM IST

वरुण धवन स्टारर 'ABCD 2: Any Body Can Dance' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिएब शादी के बंधन में बंध गई हैं। गुपचुप शादी करने के 9 दिन बाद एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जो आप यहां देख सकते हैं...

PREV
19

36 साल की लॉरेन गॉटलिएब ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में जो लिखा है, उससे साफ़ हो गया है कि उनकी शादी 9 दिन पहले 11 जून को ही हो चुकी है। लेकिन वे अब तक इसे छुपाए रहीं।

29

लॉरेन ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "मिस्टर एंड मिसेज जोनस।11-06-2025. टस्कन की चोटी पर दिल खोलकर हमने हमेशा के लिए एक-दूसरे का होना का वादा किय। हमने हमेशा इस प्यार को महसूस किया। जिंदगी में एक बार आने वाला प्यार।"

39

लॉरेन ने कैप्शन में आगे लिखा है, "जब हमने इसे पाया तो ऐसा लगा कि हम घर आ गए हैं। एक-दूसरे से शादी करना हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन था। ख़ुशी थी, शांति थी, यह वो सब था, जिसका हमने सपना देखा था।"

49

लॉरेन ने कैप्शन में बताया है कि उनकी और टेबियास जोनस की शादी टस्कनी के Casale De Pasquinelli में हुई। उन्होंने अपने वेडिंग वैन्यू को लेकर लिखा है, "ऐसा लगा, जैसे हम किसी सपने में आ गए।"

59

वेडिंग फोटोज में जहां लॉरेन गॉटलिएब व्हाइट ऑफ़ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं उनक पति टेबियास जोनस ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो में दिखाई दे रहे हैं और हैंडसम लग रहे हैं।

69

लॉरेन और टेबियास की शादी की तस्वीरें देख उनके चाहने वाले उन्हें भर-भर कर बधाविशाल ददलानी, करिश्मा तन्ना, अली फजल, समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी लॉरेन को शादी के लिए बधाई दी है। एक्ट्रेस के फैन्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ कर रहे हैं।ई दे रहे हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लिखा है, "दिल से बधाई। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।"

79

विशाल ददलानी, करिश्मा तन्ना, अली फजल, समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी लॉरेन को शादी के लिए बधाई दी है। एक्ट्रेस के फैन्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ कर रहे हैं।

89

लौरेन गॉटलिएब अमेरिकी डांसर और एक्ट्रेस हैं। वे इंडियन फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं। 2013 में रिलीज हुई 'ABCD: Any Body Can Dance' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। बाद में उन्हें 'ABCD 2', 'वेलकम बैक', 'अम्बरसरिया' और 'घूमकेतु' जैसी इंडियन फिल्मों में देखा जा चुका है।

99

लॉरेन गॉटलिएब और टेबियास जोनस ने अगस्त 2024 में एक-दूसरे से सगाई की थी।टेबियास जोनस ब्रिटिश ऑथर हैं। वे इटली के परमा में रहते हैं। उन्होंने 'द डार्क हार्ट ऑफ़ इटल' और 'ब्लड ऑन द अल्टर' जैसी किताबें लिखी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories