Sitaare Zameen Par vs Taare Zameen Par: ओपनिंग कलेक्शन में कौन आगे, दिलचस्प मुकाबला

Published : Jun 20, 2025, 07:00 AM IST

आमिर खान की 'सितारे ज़मीं पर' ने रिलीज़ से पहले ही धमाकेदार एडवांस बुकिंग के साथ 6.09 करोड़ कमा लिए हैं। क्या ये 'तारे ज़मीं पर' के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ पाएगी?

PREV
18

आमिर खान की सितारे जमी पर 20 जून को थिएटर में रिलीज हो रही है। इसकी बंपर बुकिंग हुई है। sacnilk.com के मुताबिक 20-21 जून की दरम्यानी रात तक इसने 6.09 करोड़ की एडवांस बुकिंग हासिल की है। वहीं तारे जमी पर जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। उसकी ओपनिंग डे की कमाई ₹ 2.65 Cr रुपए थी।

28

आमिर खान की सितारे जमीन पर 20 जून को थिएटर में रिलीज हो रही है। इसे ओटीटी पर रिलीज नही किया जाएगा। 

38

सितारे जमीन पर 20 जून की अल सुबह तक sacnilk.com के मुताबिक एडवांस बुकिंग से 6.09 करोड़ की कमाई की है।

48

सितारे जमीन पर मूवी की एडवांस बुकिंग ने आमिर खान को राहत दी है। इससे 3 साल पहले उनकी मूवी लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

58

सितारे जमीन पर आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। यहां हम दोनों की पहले दिन की कमाई को कम्पेयर कर रहे हैं।

68

तारे जमी पर ने ओपनिंग डे पर ₹ 2.65 Cr की कमाई की थी। हालांकि साल 2007 में रिलीज मूवी के लिए ये अच्छी रकम मानी जाती थी। 

78

तारे जमी पर ने भारत में कुल 62 .95 करोड ( India Net Collection ₹ 62.95 Cr) की कमाई की थी। वहीं Worldwide का Gross कलेक्शन ₹ 98.50 Cr था।

88

तारे जमी पर की लागत 12 करोड़ रु बताई जाती है। इस मूवी ने तकरीबन 10 गुना ( सभी स्त्रोतों को मिलाकर ) कमाई की थी। दोनों फिल्मों को पहले दिन से कम्पेयर करें तो सितारे जमी पर ज्यादा बेहतर है। इसने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 6.09 करोड़ जुटाए हैं। स्पॉट बुकिंग में ये रकम 8- 9 करोड़ तक पहुंट सकती है। 

Read more Photos on

Recommended Stories