तारे जमी पर की लागत 12 करोड़ रु बताई जाती है। इस मूवी ने तकरीबन 10 गुना ( सभी स्त्रोतों को मिलाकर ) कमाई की थी। दोनों फिल्मों को पहले दिन से कम्पेयर करें तो सितारे जमी पर ज्यादा बेहतर है। इसने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 6.09 करोड़ जुटाए हैं। स्पॉट बुकिंग में ये रकम 8- 9 करोड़ तक पहुंट सकती है।