ऐश्वर्या राय को करने दो काम आप घर संभालो, PS2 की रिलीज़ के बाद फैंस की सलाह पर अभिषेक बच्चन ने दिया गजब रिप्लाई

पोन्नियिन सेलवन 2 के बारे में अभिषेक बच्चन के रिव्यू करने के बाद ट्विटर पर एक फैंस ने उनसे कहा कि, "जैसा आपको करना चाहिए! अब उसे और फिल्में साइन करने दो और तुम आराध्या का ख्याल रखना ।

Rupesh Sahu | Published : Apr 29, 2023 6:09 PM IST / Updated: Apr 29 2023, 11:57 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) ने ट्विटर पर पोन्नियिन सेलवन 2 ( Ponniyin Selvan 2 ) को रिव्यू किया है। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में हैं। अभिषेक ने फिल्म में ऐश्वर्या के काम की जमकर तारीफ की, वहीं एक शख्स ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए कहा कि, अब उन्हें और फिल्में साइन करने दीजिए और अपनी बेटी आराध्या का ख्याल रखिए। वहीं एक्टर ने इस पर रिप्लाई किया है।

नेटीजन्स ने किया अभिषेक बच्चन को ट्रोल

Latest Videos

एक यूजर ने अभिषेक बच्चन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "जैसा आपको करना चाहिए! अब उसे और फिल्में साइन करने दो और तुम आराध्या का ख्याल रखना । अभिषेक ने इस पर रिप्लाई किया "उसे साइन करने दो ??? उसे कुछ भी करने के लिए मेरी परमिशन की जरुरत नहीं है।

 

 

अभिषेक- ऐश्वर्या को साथ देखने की ख्वाहिश

कपल के फैंस ने अभिषेक के इस रिप्लाई की जमकर की तारीफ की है । एक फैन ने लिखा, "बिल्कुल सही कहा सर... आप दोनों को एक फिल्म में देखने का भी बेसब्री से इंतजार है... 'जेन नंदिनी को एक साथ फिल्म में देखना शानदार होगा।"

 

 

अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी । दोनों के घर साल 2011 में बेटी आराध्या का जन्म हुआ था। इस कपल ने गुरु, धूम 2, रावण, उमराव जान और अन्य सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है।

पोन्नियिन सेलवन 2 मणिरत्नम के फिल्म फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट है। वहीं इस फिल्म से ऐश्वर्या राय की तमिल सिनेमा में कई वर्षों के बाद वापसी हुई है । ऐश्वर्या के कैरेक्टर को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। वे इसमें परफेक्ट दिखी हैं, फैंस ने इंटरनेट पर कहा कि उनकी जगह किसी और की कल्पना नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें-  

कियारा आडवाणी ने कार्तिक आर्यन के साथ बिताए दिनों को किया याद, 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग हुई पूरी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts