Ankita Lokhande कर रहीं दो लड़कियों की तलाश? आखिर क्या है रिश्ता

Published : Aug 02, 2025, 05:55 PM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 06:06 PM IST
Ankita Lokhande

सार

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि उनकी हाउस हेल्पर कांता की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा 31 जुलाई की सुबह 10 बजे से मुंबई के वकोला इलाके के पास लापता हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त लापता हो गई है। एक्ट्रेस ने लिखा, "URGENT: MISSING ALERT। हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उसकी दोस्त, सलोनी और नेहा, 31 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था।" एक्ट्रेस ने दोनों लड़कियों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। वहीं बताया कि मालवणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं है।"

अंकिता लोखंडे ने बच्चियों की शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने गुमशुदगी की शिकायत की तस्वीर भी शेयर की है, उन्होंने आगे लिखा, "वे सिर्फ़ हमारे घर का हिस्सा नहीं हैं, वो हमारा परिवार हैं। हम बेहद चिंतित हैं और सभी से, खासकर @mumbaipolice और #Mumbaikars से रिक्वेस्ट हैं कि वे इस बात को ज्यादा से ज्यादा फैलाने में हमारी मदद करें और उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हर संभव मदद करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है, तो प्लीज कॉन्टेक्ट करें या नज़दीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। आपका सपोर्ट और प्रेयर इस समय हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।"


 

 

अंकिता लोखंडे को फैन ने किया रिप्लाई

एक नेटिजन ने अंकिता की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, "मैंने कल उस पिंक कुर्ती वाली लड़की को देखा था... वे वसई से चर्चगेट जाने वाली रात 9:10 बजे की लोकल ट्रेन में बैठी थीं। मैंने उसे इसलिए देखा क्योंकि वह थोड़ी घबराई लग रही थी और इससे मुझे उसकी याद आ गई। मुझे अभी भी पूरी तरह से यकीन नहीं है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह वही थी।" वहीं दूसरे टिज़न्स कमेंट कर रहे हैं कि वे प्रेयर करते हैं और आशा करते हैं कि दोनों बच्चियां सुरक्षित हों और जल्द ही घर वापस आ जाएं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा