The Kerala Story बेजुबानों की आवाज़? नेशनल अवार्ड मिलने पर अदा शर्मा ने बताई खासियत

Published : Aug 02, 2025, 03:09 PM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 03:33 PM IST
Adah Sharma On The Kerala Story

सार

Adah Sharma Reaction: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में "द केरल स्टोरी" को दो अवार्ड मिले, जिस पर अदा शर्मा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि फिल्म के मर्म और दर्द को लोगों तक पहुंचाना ही असली मकसद था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उन्होंने रिएक्ट किया है। शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विनर का ऐलान किया गया। "द केरल स्टोरी" को दो अवार्ड मिले, सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर और प्रशांतु महापात्रा को बेस्ट cinematography का पुरस्कार मिला है। वहीं एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह "खुशकिस्मत" महसूस करती हैं, "सुदीप्तो सर, विपुल सर और प्रशांतु सर ने फिल्म बनाते समय पुरस्कारों बारे में नहीं सोचा था। यह बस उन लोगों की कहानियां बताने के लिए था जिनके पास आवाज़ नहीं थी। फिर दर्शक हमारी आवाज़ बन गए और इस फिल्म को अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली वूमेन ओरिएंटेड फिल्म बना दिया।"

पीड़ित महिलाओं का मिला आशीर्वाद: अदा शर्मा

अदा ने कहा, "हमें पीड़ितों, उनकी फैमिली और दर्शकों का आशीर्वाद मिला है और अब दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं। मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं। फिल्म के सीन ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि आज भी, जब मैं कार्यक्रमों या एयरपोर्ट पर लोगों से मिलती हूं, तो वे उन सीन पर चर्चा करते है, कई लोगों के तो आंसू तक आ जाते हैं। एक कलाकार के रूप में, मुझे इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने और लाइफ टाइम याद रहने वाली भूमिका निभाने का मौका मिला।"

द केरल स्टोरी ने देश में नासूर बन रहे मुद्दे को उठाया

अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी फिल्म 2023 में रिलीज़ हुई और इसमें उठाए गए मु्द्दे पर देश भर में व्यापक बहस छिड़ गई। भारी विरोध के बावजूद, "द केरल स्टोरी" बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। यह फिल्म भारत में खासकर केरल में महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने के बाद कथित तौर पर आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों में भर्ती पर बेस्ड थी और रिलीज़ के बाद इस फिल्म को लेकर काफी हो हल्ला मचा था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा