Saiyaara के एक्टर राजेश कुमार हो गए थे दिवालिया! बच्चों की चॉकलेट खरीदने के भी पैसे ना थे

Published : Aug 02, 2025, 02:14 PM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 02:31 PM IST
Saiyaara Actor Rajesh Kumar

सार

Saiyaara फिल्म ने 15 दिन में 284.75 करोड़ रुपए की कमाई कर रोमांटिक फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा। फिल्म के एक्टर राजेश कुमार ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया, जब वे ₹2 करोड़ के कर्ज में फंसे थे और बच्चों के लिए चॉकलेट तक नहीं खरीद सके थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 15 दिन में इसका कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। इस बीच इस फिल्म के एक एक्टर का इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। हम बात कर रहे हैं राजेश कुमार की, जिन्होंने 'सैयारा' में लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा के पिता की भूमिका निभाई है। राजेश कुमार की मानें तो उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया था, जब उनके पास अपने बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। यह तब की बात है, जब 50 साल के राजेश कुमार ने खेती करना शुरू किया था। उसी दौरान उन्हें बिजनेस की कड़वी हकीकत का सामना करना पड़ा था और वे दिवालिया हो गए थे।

‘सैयारा’ एक्टर राजेश कुमार का दर्द

राजेश कुमार ने मेरी सहेली पॉडकास्ट पर अपने आर्थिक संघर्ष के बारे में बताया, "इनकमिंग (आय) और आउटगोइंग (व्यय) का फ्लो बिगड़ गया था। आवक कुछ हो नहीं रही थी और पूरी जमा-पूंजी ख़त्म हो चुकी थी। मैं 2 करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गया। दिवालियापन एक ऐसा शब्द है, जिसकी भावना मेरे साथ लंबे समय तक रही। सर्वाइव करने के लिए मैं पैसे नहीं जुटा पा रहा था।" राजेश कुमार की मानें तो उस बुरे दौर में उन्हें अपने परिवार के सहयोग पर निर्भर रहना पड़ा।

राजेश कुमार के पास नहीं थे बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदने के पैसे

राजेश कुमार ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया कि जब वे यूके में 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनके पॉकेट में इतने पैसे नहीं थे कि वे अपने बच्चों के लिए कुछ खरीद पाते। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "जब मैं यूके में था, तब मेरे बैंक खाते में सिर्फ 2500 रुपए थे। 24 दिनों के शूट के दौरान मेरा दो बार यूके आना-जाना हुआ। लेकिन मैं अपने बच्चों के लिए दो चॉकलेट भी नहीं ला सका।"

कौन हैं सैयारा' फेम राजेश कुमार?

राजेश कुमार टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'बा बहू और बेबी' और 'प्रीतम प्यारे और वो' जैसे शोज में काम किया है। वे 'सुपर नानी', 'हड्डी', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बात 'सैयारा' की करें तो यह फिल्म 15 दिन में लगभग 284.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 450 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश
सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर