नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान का पहला Video आया सामने, इस अंदाज में कहा शुक्रिया

Published : Aug 02, 2025, 09:04 AM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 09:29 AM IST
shahrukh khan shares heartfelt gratitude after winning first national award

सार

Shahrukh Khan First National Award: शाहरुख खान को अपने 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला। इस मौके पर उन्होंने फैन्स के साथ अपनी खुशी शेयर की और सबका आभार माना। उनका एक वीडियो सामने आया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की मेहनत रंग लाई और आखिरकार उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया। ये अवॉर्ड उन्हें अपने 33 साल के करियर में अब जाकर मिला। बता दें कि ये अवॉर्ड उन्हें अपनी फिल्म जवान के लिए मिला है। शाहरुख अवॉर्ड पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी फिल्म के मेकर्स, साथी- सहयोगी, करीबी और फैमिली का आभार माना। उनके वीडियो पर फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

शाहरुख खान ने अनोखे अंदाज में कहा सबको कहा-शुक्रिया

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनका पहला अवॉर्ड मिला। उन्हें फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। वहीं, वीडियो शेयर कर शाहरुख ने कहा- ‘नमस्कार और आदाब, मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना एक ऐसा पल है, जिसे मैं जिंदगीभर नहीं भूल पाऊंगा। जूरी, चेयरमैन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। मैं अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, खासकर 2023 के लिए। शुक्रिया राजू सर (राजकुमार हिरानी), शुक्रिया सिड (सिद्धार्थ आनंद) और खासकर एटली सर और उनकी टीम को शुक्रिया, जिन्होंने जवान में मुझे काम करने का मौका दिया। सभी ने मुझपर भरोसा किया कि मैं बढ़िया काम करके दिखाऊंगा। एटली सर ये बिल्कुल वैसा है जैसे आप कहते हैं- मास।’

 

शाहरुख खान ने पत्नी और बच्चों का माना आभार

शाहरुख खान ने आगे कहा-'मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट का शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो बिना थके मेरे साथ हमेशा खड़े रहते हैं और जो मुझे झेलते हैं। मेरी पत्नी और बच्चे मुझसे बहुत प्यार और मेरी केयर करते हैं, जैसे मैं घर का बच्चा हूं। वो सभी मेरे लिए बेस्ट चाहते हैं। वो जानते हैं कि फिल्मों को लेकर मेरा जूनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वो ये सब मुस्कुराते हुए सहते हैं। नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, ये मेरे लिए इस बात का रिमाइंडर है कि जो मैं कर रहा हूं मुझे उससे और बेहतर करना है। मुझे और मेहनत करना है ताकि मैं और अच्छा काम कर सकूं।'

शाहरुख खान की फिल्म जवान के बारे में

2018 में आई फिल्म जीरो के डिजास्टर होने के बाद शाहरुख खान ने खुद पर काम किया। वे 2023 में फिल्म जवान के साथ लौटे। इस मूवी ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1148.32 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था। फिल्म साउथ एक्ट्रेस नयनतारा उनके साथ लीड रोल में थी। मूवी में दीपिका पादुकोण भी नजर आईं थी।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश
सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर