करीना कपूर के 3 इडियट्स से लुक टेस्ट की तस्वीरें आईं सामने, 14 साल पहले ऐसी दिखती थी बेबो

Published : Feb 26, 2023, 01:04 PM IST

एंटटेनमेंट डेस्क । करीना कपूर ( Kareena Kapoor) के करियर में 3 इडियट्स सबसे पसंदीदा फिल्मों में शुमार की जाती है। राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स में बेबो ने एक खुशमिज़ाज एक्ट्रेस पिया का किरदार अदा किया था। 

PREV
16
करीना का 3 इडियट्स लुक

करीना ने 3 इडियट्स फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाया था, जिसे आमिर खान द्वारा अभिनीत रैंचो से प्यार हो जाता है।

26
14 साल पहले ऐसी दिखती थीं करीना

अब फिल्म रिलीज के करीब 14 साल बाद करीना कपूर ने के लुक टेस्ट की तस्वीरें सामने आई हैं। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर की हैं।  विधु ने अपने फैंस से इसपर कॉमेन्ट करने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, “3 इडियट्स में पिया के लिए करीना कपूर खान का लुक टेस्ट । 

36
अनदेखी तस्वीरें आईं सामने

तस्वीरों को देखकर करीना और  इस फिल्म के फैन बेहद एक्साइटेड  हो गए। एक यूजर्स ने लिखा, "अनदेखी तस्वीरें शेयर करने के लिए आप लोगों को थैंक्स । 

46
मेडिकल स्टूडेंट का निभाया किरदार

पिया फिल्म में एक मेडिकल छात्रा थी और इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन बोमन ईरानी के तीन बच्चों में सबसे छोटी थी । 

56
3 Idiots में निभाया था अहम रोल

वह  रैंचो के प्यार में पड़ जाती हैं, लेकिन फिल्म का ये किरदार सालों पहले किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए सभी को छोड़कर अज्ञात जगह पर चला जाता है । इसके बाद मेडी ( आर माधवन ) और राजू रस्तोगी ( शरमन जोशी ) उने तलाशने के  लिए लद्दाख पहुंचते हैं। इसके बाद फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है।   

Recommended Stories