17

एक ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट ने तो यह दावा तक किया है कि अक्षय कुमार की अब तक किसी भी फिल्म की इतनी बुरी शुरुआत नहीं हुई है। यहां तक कि 2009 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म '8 X 10 तस्वीर' की शुरुआत भी इससे अच्छी रही थी।

Subscribe to get breaking news alerts

27

राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को लेकर अलग-अलग ट्रेड ट्रैकर्स ने अलग-अलग दावे किए हैं। कोई इसका ओपनिंग कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपए बता रहा है तो किसी वेबसाइट ने इसके पहले दिन का कलेक्शन 3 करोड़ रुपए होने का दावा किया है। लेकिन सभी ट्रेड ट्रैकर ने इसे 5 करोड़ रुपए से कम ही बताया है। 

37

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुक्रवार को सुबह के शोज में फिल्म की ऑक्युपेंसी बेहद खराब रही थी। हालांकि, इवनिंग शोज में कुछ सुधार हुआ। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में कुछ हद तक रफ़्तार पकड़ सकती है। 

47

एक रिपोर्ट में तो यह दावा तक किया गया है कि कई जगह दर्शक ना पहुंचने की वजह से फिल्म के शो तक कैंसिल करने पड़े हैं। माना जा रहा है कि अगर फिल्म शनिवार और रविवार को कलेक्शन में 100 फीसदी का जंप भी लगाती है, तब भी इसका लाइफटाइम कनेक्शन 30 करोड़ रुपए तक पहुंचना मुश्किल है। 

57

माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में जो दर्शक फिल्म देखने पहुंचे हैं, वे सिर्फ अक्षय कुमार की वजह से पहुंचे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर ले जाना चाहिए था।

67

सेल्फी मलयालम सिनेमा की सुपरहिट मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

Read more Articles on