सार

नसीरुद्दीन शाह ने जोर देकर कहा कि अगर मुग़ल इतने ही बुरे थे उनके द्वारा बनाई गई इमारतों जैसे कि ताज महल, लाल किला और क़ुतुबमीनार को ढहा देना चाहिए। दिग्गज अभिनेता का बयान मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की मानें तो मुग़ल भारत में लूट-खसोट करने नहीं आए थे ,भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दरअसल, नसीरुद्दीन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj Divided by Blood)  के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बात की और मुगलों की तारीफ़ में खूब कसीदे पढ़े। अभिनेता के मुताबिक़, हालिया समय में इस राजवंश के कई शासकों को बेवजह खलनायक बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में मुग़ल साम्राज्य के योगदान पर सवाल उठाए जाते हैं और उन्हें लेकर होने वाली बातों में सिर्फ उन्हें आक्रमणकारी और अत्याचारी बताया जाता है, जबकि उनके अच्छे कामों को नजरअंदाज़ कर दिया जाता है।

'मुगलों के योगदान को कौन नकार सकता है'

इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मुझे बड़ी हैरानी होती है। क्योंकि यह बहुत ही रिडीकुलस है। मेरा मतलब है कि लोग अकबर और नादर शाह या बाबर के परदादा तैमूर के बीच अंतर नहीं बता सकते। ये लोग यहां लूट के लिए आए थे। मुग़ल यहां लूट-खसोट के लिए नहीं आए थे। वे यहां इसे अपना घर बनाने आए थे और उन्होंने यही किया। उनके योगदान को कौन नकार कर सकता है।"

‘…तो राज महल, लाल किले को ढहा दो’

नसीर ने आगे कहा कि कुछ मुगलों ने खुद को ऊंचा उठाया, इसका मतलब यह नहीं है कि उन सभी को खलनायक बता देना चाहिए। वे कहते हैं, "लोग जो कह रहे हैं, वह कुछ हद तक सही है। मुगलों का महिमामंडन हमारी अपनी स्वदेसी परम्पराओं की कीमत पर किया गया। शायद यह सही है, लेकिन उन्हें विलेन बनाने की जरूरत नहीं है। यदि उन्होंने जो कुछ भी किया है, वह भयावह है तो ताज महल को गिरा दो, लाल गिले को ढहा दो, क़ुतुबमीनार को नेस्तनाबूद कर दो। हम लाल किले को पवित्र क्यों मानते हैं, यह एक मुग़ल ने बनवाया था। हमें उनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें बदनाम करने की जरूरत भी नहीं है।"

3 मार्च को होगा ''ताज' का प्रीमियर

'ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड' जी5 की वेब सीरीज है, जिसका प्रीमियर 3 मार्च को होगा। इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह अकबर का रोल निभा रहे हैं। जबकि सीरीज में शहजादे सलीम के रोल में अशीम गुलाटी, शहजादे मुराद के रूप में तहा शाह, शहजादे दानियाल के रूप में शुभम कुमार मिश्रा, अनारकली के रोल में अदिति राव हैदरी, महारानी जोधा के रोल में संध्या मृदुल और शेख सलीम चिस्ती के रोल में धमेंद्र दिखाई देंगे।

और पढ़ें…

मां के निधन के बाद अक्षय कुमार ने नहीं दी एक भी HIT? सवाल सुन आंसू नहीं रोक सके 'Selfiee' स्टार

ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुकीं उर्फी जावेद, अपने अब्बा संग रिश्ते को लेकर बोलीं- बहुत पीटते थे

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज, रोते हुए पत्नी आलिया ने सुनाई पूरी आपबीती

अक्षय कुमार को इस बात का लगता है डर, बताया आखिर क्यों हैं वे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार