Kajol की 10 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी, मां ने पांचवे दिन कूटे इतने CR

Published : Jul 01, 2025, 07:02 PM ISTUpdated : Jul 01, 2025, 07:13 PM IST

माँ ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर  ऐवरेज प्रदर्शन किया। मूवी ने लगभग ₹1.68 करोड़ की कमाई की, जिससे  इसका टोटल कलेक्शन ₹21.83 करोड़ हो गया। काजोल की ये फिल्म अब उनके करियर की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।

PREV
16

माँ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 4 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया और भारत के बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित ₹ 20.15 करोड़ की कमाई की । यहां माँ का 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दी गई है।

26

मंगलवार, 01 जुलाई, 2025 को माँ की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 16.40% थी। सुबह के शो: 9.39%, दोपहर के शो: 23.41%, शाम और रात के शो के फाइनल आंकडे 2 जुलाई की सुबह प्राप्त होंगे। 

36

माँ ने पांचवें दिन भारत में लगभग 1.68 करोड़ की कमाई की है। खबर लिखे जाने तक पांचवे दिन तक की कुल कमाई ₹ 21.83 Cr है।

46

काजोल की मां ने पहले दिन ₹ 4.65 Cr दूसरे दिन ₹ 6 Cr तो तीसरे दिन ₹ 7 Cr की कमाई की थी। इस मूवी ने पहले वर्किंग डे यानि सोमवार 30 जून को ₹ 2.5 Cr तो आज यानि मंगलवाल 1 जुलाई को शाम 7 बजे तक ₹ 1.68 Cr ** की कमाई की है।

56

मां  मूवी काजोल की करियर की 10 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है। इससे पहले 'प्यार तो होना ही था'  ( Pyaar To Hona Hi Tha) इस स्थान पर थी । जिसने  ₹ 21.52 Cr की कमाई की थी। मां ने मंगलवार की शाम तक ₹ 21.83 Cr की कमाई करके ये आंकड़ा पार कर लिया है। 

66

मां मूवी का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है । इसका निर्माण अजय देवगन एफ फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने किया है। माँ में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और जितिन गुलाटी लीड रोल में हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories