Published : Jul 01, 2025, 07:02 PM ISTUpdated : Jul 01, 2025, 07:13 PM IST
माँ ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज प्रदर्शन किया। मूवी ने लगभग ₹1.68 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका टोटल कलेक्शन ₹21.83 करोड़ हो गया। काजोल की ये फिल्म अब उनके करियर की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।
माँ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 4 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया और भारत के बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित ₹ 20.15 करोड़ की कमाई की । यहां माँ का 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दी गई है।
26
मंगलवार, 01 जुलाई, 2025 को माँ की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 16.40% थी। सुबह के शो: 9.39%, दोपहर के शो: 23.41%, शाम और रात के शो के फाइनल आंकडे 2 जुलाई की सुबह प्राप्त होंगे।
36
माँ ने पांचवें दिन भारत में लगभग 1.68 करोड़ की कमाई की है। खबर लिखे जाने तक पांचवे दिन तक की कुल कमाई ₹ 21.83 Cr है।
काजोल की मां ने पहले दिन ₹ 4.65 Cr दूसरे दिन ₹ 6 Cr तो तीसरे दिन ₹ 7 Cr की कमाई की थी। इस मूवी ने पहले वर्किंग डे यानि सोमवार 30 जून को ₹ 2.5 Cr तो आज यानि मंगलवाल 1 जुलाई को शाम 7 बजे तक ₹ 1.68 Cr ** की कमाई की है।
56
मां मूवी काजोल की करियर की 10 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है। इससे पहले 'प्यार तो होना ही था' ( Pyaar To Hona Hi Tha) इस स्थान पर थी । जिसने ₹ 21.52 Cr की कमाई की थी। मां ने मंगलवार की शाम तक ₹ 21.83 Cr की कमाई करके ये आंकड़ा पार कर लिया है।
66
मां मूवी का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है । इसका निर्माण अजय देवगन एफ फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने किया है। माँ में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और जितिन गुलाटी लीड रोल में हैं।