बात इरा त्रिवेदी की करें तो वे फेमस ऑथर, कॉलमिस्ट और योगा टीचर है। उन्होंने 'व्हाट वुड यू डू टू सेव द वर्ल्ड' और 'इंडिया इन लव : मैरिज एंड सेक्सुअलिटी इन द 21st सेंचुरी' जैसी किताबें लिखी हैं। वहीं मधु मंतेना 2003 से फ़िल्में प्रोड्यूस करते आ रहे हैं। उन्होंने हिंदी में पहली फिल्म 2008 में आई 'गजनी' प्रोड्यूस की थी। उनकी अन्य फिल्मों में 'रक्त चरित्र', 'लुटेरा', 'एनएच 10', 'मसान', 'ट्रैप्ड' और 'सुपर 30' शामिल हैं।