'गजनी' के प्रोड्यूसर मधु मंतेना ने की दूसरी शादी, पत्नी ने तस्वीरें शेयर कर लिखी रोमांटिक पोस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'गजनी' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों के निर्माता मधु मंतेना ने दूसरी शादी कर ली है। उनकी शादी की रस्में 11 जून को पूरी हुईं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें आप नीचे की स्लाइड्स में देख सकते हैं..

Gagan Gurjar | Published : Jun 11, 2023 5:05 PM IST
17

मधु मंतेना की दूसरी पत्नी इरा त्रिवेदी ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में रोमांटिक अंदाज में लिखा है, "I'M complete now." इसके साथ उन्होंने लाल हार्ट की इमोजी भी साझा की है।

27

इरा ने अपने मैसेज में जो I और M का जिक्र किया है, असल में वे उनके इनीशियल यानी नाम के पहले अक्षर (इरा का I और मधु का M) हैं। तस्वीरों में कहीं मधु इरा के गले में वरमाला डालते नजर आ रहे हैं तो कहीं उन्हें उनका हाथ चूमते देखा जा सकता है।

37

इस खास मौके के लिए कपल ने पारंपरिक परिधान चुना था। मधु ने जहां बेज कलर का कुर्ता और इसी से मैच करता हुआ पायजामा पहना था तो वहीं इरा पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी में दिखाई दीं। कपल ने एक-दूसरे को पिंक और व्हाइट कलर की वरमाला पहना कर पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

47

मधु मंतेना और इरा त्रिवेदी की तस्वीरों पर कमेंट कर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बहुत-बहुत बधाई इरा। आप दोनों को ढेर सारा प्यार।" कई अन्य यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में सिर्फ 'बधाई हो' लिखा है।

57

मधु और इरा की मेहंदी सेरेमनी शनिवार रात हुई थी, जिसमें आमिर खान, ऋतिक रोशन, राज्ज्कुमार राव, प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, स्क्रीन राइटर अब्बास टायरवाला और एक्ट्रेस पाखी टायरवाला समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे।

67

मधु मंतेना की यह दूसरी शादी है। इससे पहले वे 2015 में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी कर चुके हैं, जिनके साथ उनका रिश्ता चार साल चला था। इसी साल जनवरी में मसाबा ने अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से शादी की है।

77

बात इरा त्रिवेदी की करें तो वे फेमस ऑथर, कॉलमिस्ट और योगा टीचर है। उन्होंने 'व्हाट वुड यू डू टू सेव द वर्ल्ड' और 'इंडिया इन लव : मैरिज एंड सेक्सुअलिटी इन द 21st सेंचुरी' जैसी किताबें लिखी हैं। वहीं मधु मंतेना 2003 से फ़िल्में प्रोड्यूस करते आ रहे हैं। उन्होंने हिंदी में पहली फिल्म 2008 में आई 'गजनी' प्रोड्यूस की थी। उनकी अन्य फिल्मों में 'रक्त चरित्र', 'लुटेरा', 'एनएच 10', 'मसान', 'ट्रैप्ड' और 'सुपर 30' शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos