किसने लगाया था माधुरी दीक्षित पर घर तोड़ने का आरोप?

Published : Nov 18, 2024, 04:50 PM ISTUpdated : Nov 18, 2024, 05:03 PM IST
Madhuri

सार

डॉ. नेने से शादी से पहले माधुरी दीक्षित का दिल टूट चुका था। संजय दत्त से रिश्ते और विवादों के बाद, उन पर घर तोड़ने का आरोप भी लगा था। जानिए माधुरी की ज़िंदगी का ये अनसुना किस्सा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर नेने से शादी की थी। डॉक्टर नेने से मिलने से पहले उनका दिल बुरी तरह टूट चुका था। यहां तक कि उनपर घर तोड़ने का आरोप भी लग चुका था। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

माधुरी पर इसने लगाए थे गंभीर आरोप

दरअसल डॉक्टर नेने से पहले माधुरी दीक्षित का दिल संजय दत्त पर आ गया था। दोनों 'खलनायक' और 'साजन' में काम करते समय करीब आए और फिर उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं, लेकिन दोनों ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। कहा जाता है कि शादीशुदा होने के बाद भी संजय, माधुरी से शादी करना चाहते थे। वहीं दूसरी तरफ संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर था, जिसके इलाज के लिए वो अमेरिका गई थीं। इस दौरान संजय अकेले थे और उनके और माधुरी दीक्षित के बीच प्यार बढ़ता ही जा रहा था। ऐसे में जब यह बात ऋचा को पता चली, तो वो अपना इलाज बीच में ही छोड़कर मुंबई आ गईं और अपनी शादी को संभालने की कोशिश करने लगीं। वह नहीं चाहती थीं कि संजय और उनका तलाक हो। हालांकि, इस दौरान संजय का बर्ताव उनके प्रति काफी बुरा था। इसके बाद 1993 में संजय ने ऋचा से तलाक की अर्जी डाली थी, लेकिन ऋचा की खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाया।

ऐसे में ऋचा की बहन एना शर्मा ने एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित को खूब खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि माधुरी को कोई भी आदमी मिल जाता, लेकिन वो कैसे किसी शादीशुदा आदमी के साथ रिलेशन बना सकती हैं। वो 'घर तोड़ने वाली' वाली औरत हैं। इसके बाद 1996 में ऋचा की मौत हो गई थी। इस शादी से कपल की एक बेटी है, जिसका नाम त्रिशला दत्त है।

माधुरी संजय का ऐसे हुआ था ब्रेकअप

माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अफेयर के बारे में सबको पता था, लेकिन 1993 में जब संजय का नाम मुंबई बम ब्लास्ट में आया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, तो माधुरी ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया। इससे संजय का बुरा हाल हो गया था। इस दौरान ऋचा ने खुल्म-खुल्ला एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी से धोखा मिलने के बाद संजय बुरी तरह टूट गए हैं। इसके बाद संजय ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल सका और 2008 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उनकी मुलाकात हुई दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता दत्त से और फिर संजय ने उसी साल यानी 2008 में उनसे शादी कर ली। इस शादी से कपल के 2 बच्चे हैं।

वहीं दूसरी तरफ साउथ कैलिफोर्निया में माधुरी की डॉक्टर नेने से मुलाकात हुई और पहली मुलाकात में माधुरी ने उनसे शादी करने के लिए हामी भर दी। इसके बाद माधुरी ने 19 अक्टूबर 1999 में डॉक्टर नेने से शादी कर ली। फिर शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और डेनवर, कोलाराडो शिफ्ट हो गईं। इस शादी से कपल के 2 बेटे हुए, जिनका नाम अरिन और रेयान है। इसके बाद माधुरी ने साल 2007 में फिल्म 'आजा नचले' से एक्टिंग कमबैक किया और फिर वो अक्टूबर 2011 में भारत लौट आईं। इसके बाद वो कई फिल्मों और टीवी शोज में जज के रूप में नजर आईं।

और पढ़ें..

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी का भंयकर एक्सीडेंट, शेयर की खून से लथपथ फोटो

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार