शादी के बाद पति की वजह से हुईं ये दिक्कतें, याद कर रो पड़ीं Madhuri Dixit

शादी के बाद पति के कारण उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, यह बताते हुए माधुरी दीक्षित की आंखों में आंसू आ गए. एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें क्या है खास? 
 

धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित अब 57 साल की हो चुकी हैं. लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती किसी 27 साल की लड़की को मात देती है. माधुरी दीक्षित ने अपनी प्यारी सी मुस्कान से ही अपने फैंस के दिलों में जगह बनाई है. नेचुरल एक्टिंग, शानदार डांस से माधुरी ने फैंस को अपना दीवाना बनाया है. कई सुपरहिट फिल्में देने वाली यह हसीना उस जमाने के लड़कों की ड्रीम गर्ल हुआ करती थीं. 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद माधुरी सोच रही थीं कि छुट्टियों में क्या नया किया जाए. तभी राजश्री प्रोडक्शंस अपनी फिल्म 'अबोध' के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे. तब उनकी नजर माधुरी पर पड़ी. बताया जाता है कि फिल्म का ऑफर मिलते ही माधुरी के घरवालों ने मना कर दिया था. लेकिन बाद में किसी तरह माधुरी को मनाकर राजश्री प्रोडक्शंस के ऑफिस ले जाया गया. वहां एक्ट्रेस को कुछ हिंदी डायलॉग्स दिए गए. इसके बाद माधुरी का स्क्रीन टेस्ट हुआ. स्क्रीन टेस्ट के बाद उन्हें 'अबोध' फिल्म में काम करने का मौका मिला.

बॉलीवुड में जबरदस्त डिमांड में रहते हुए माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली. 1999 में दोनों की शादी हुई. इसके बाद माधुरी दीक्षित भी उनके साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं. शादी से पहले माधुरी का नाम संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स के साथ जुड़ा. हालांकि, कहा जाता है कि माधुरी भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को डेट कर रही थीं. इन सब अफवाहों के बीच माधुरी ने डॉक्टर से शादी कर ली. शादी के बाद माधुरी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया और विदेश में बस गईं. 

Latest Videos

 

हाल ही में, माधुरी दीक्षित शादी के बाद अपनी शादीशुदा जिंदगी के कुछ किस्सों को याद कर भावुक हो गईं. हाल ही में, उनके पति श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल पर वैवाहिक जीवन के बारे में बात करते हुए उनका एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है. उन्होंने बताया कि अगर पति-पत्नी दोनों वर्किंग हों या दोनों में से कोई एक बहुत ही जिम्मेदारी वाले पद पर हो तो आमतौर पर क्या-क्या दिक्कतें आती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति एक बड़े डॉक्टर थे, इसलिए शादी के बाद उन्हें साथ में समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता था. उन्हें या तो मुझे कितना समय अकेले बिताना पड़ता था.

माधुरी और श्रीराम नेने के दो बच्चे हैं- अयान और रियान. एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चे होने के बाद भी पति के साथ समय बिताना मुश्किल हो गया था. वह हमें ज्यादा समय नहीं दे पाते थे. कई बार तो सारे प्लान बदलने पड़ते थे. मुझे पूरा दिन फोन पर बिजी रहना पड़ता था. वो दिन वाकई मेरे लिए बहुत मुश्किल थे. बच्चों को स्कूल ले जाने की जिम्मेदारी भी मेरी ही थी. इतना ही नहीं... हमारे घर में कुछ खास होने पर भी, त्योहारों के समय भी वह साथ नहीं होते थे. यह कहते हुए माधुरी की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने अपने पति से कहा कि जब मैं बीमार थी, तब आप दूसरे मरीजों को देख रहे थे. यह सब मुझे कई बार बहुत तकलीफ देता था. इसके बावजूद मुझे हमेशा आप पर गर्व होता है. आप हमेशा मरीजों के लिए खड़े रहे, उनके जीवन के लिए जिस तरह से काम किया, उसने मेरा दिल जीत लिया.' 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025