Mahavatar Narsimha ने 16वें दिन फिर बजट से ज्यादा कमाए, 2025 की छठी सबसे कमाऊ फिल्म बनी

Published : Aug 10, 2025, 10:38 AM ISTUpdated : Aug 10, 2025, 10:41 AM IST

Mahavatar Narsimha Day 16 Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी तरह चल रही 'महावतार नरसिम्हा' ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को ना एक बार फिर बजट से ज्यादा कमाई की। अब यह  2025 की छठी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म भी बन गई। पढ़ें ताजा रिपोर्ट…

PREV
15
Mahavatar Narsimha ने 16वें दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो एनिमेटेड पौराणिक महागाथा 'महावतार नरसिम्हा' ने 16वें दिन (शनिवार) 15वें दिन (शुक्रवार) के मुकाबले तकरीबन 160 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं तीसरे शनिवार को भारत में इसकी नेट कमाई लगभग 19.50 करोड़ रुपए रही।

25
तीसरा मौक़ा जब 'महावतार नरसिम्हा' ने बजट से ज्यादा कमाई की?

'महावतार नरसिम्हा' की रनिंग के दौरान 16वें दिन वो तीसरा मौक़ा आया, जब इस फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई की। इससे पहले दूसरे शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने यह इतिहास रचा था, जब इसने क्रमशः 15.4 करोड़ रुपए और 23.1 करोड़ रुपए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कूट डाले थे। बताते चलें कि इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है।

इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha: पहली बार मंदिर में मना किसी मूवी की सक्सेस का जश्न, सीक्वल्स का हुआ ऐलान!

35
'महावतार नरसिम्हा' का कुल कलेक्शन कितना हुआ?

16वें दिन के आंकड़े सामने आने के बाद इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 145.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। कमाई के मामले में यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फोर्स', 'केसरी चैप्टर 2', सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' और सनी देओल स्टारर 'जाट' को पछाड़ते हुए 2025 की छठी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। 'स्काई फ़ोर्स', 'सिकंदर', 'केसरी चैप्टर 2' और 'जाट' ने भारत में क्रमशः 113.62 करोड़, 110.36 करोड़ रुपए, 92.73 करोड़ और 88.72 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था।

इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha OTT Release की सच्चाई, जानिए डील को लेकर क्या बोले मेकर्स?

45
2025 की बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों से पीछे 'महावतार नरसिम्हा'

'महावतार नरसिम्हा' 2025 में बॉलीवुड की अब सिर्फ 5 फिल्मों विक्की कौशल स्टारर 'छावा', अहान पांडे-अनीत पड्डा अभिनीत 'सैयारा', अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5', अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' और आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' से पीछे है। इन पांचों फिल्मों का भारत में नेट कलेक्शन क्रमशः 601.57 करोड़ रुपए, 315.84 करोड़ रुपए, 183.38 करोड़ रुपए, 173.44 करोड़ रुपए और 167.4 करोड़ रुपए रहा।

55
'महावतार नरसिम्हा' ने बजट से कितने गुना कमाई की?

16 दिन में अश्विन कुमार निर्देशित 'महावतार नरसिम्हा' बजट के मुकाबले लगभग 7 गुना रकम कूट चुकी है। 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने मेकर्स को लगभग 130.15 करोड़ रुपए का रिटर्न दिया है। क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी और होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा पेश की गई इस फिल्म का प्रॉफिट करीब 867.7 फीसदी हो चुका है और इसकी कमाई की रफ़्तार अभी काफी तेज़ है। उम्मीद है कि इसी हफ्ते फिल्म भारत में 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories