Mahavatar Narsimha Day 8 Collection: महावतार नरसिम्हा ने 8वें दिन कर डाली इतनी कमाई

Published : Aug 01, 2025, 10:14 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 11:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भर दी है। 8वें दिन इस फिल्म ने 7वें दिन से ज्यादा कमाई की। यह कमाई पहले दिन के मुकाबले 3.94 गुना से भी ज्यादा है। जानिए फिल्म की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...

PREV
15
महावतार नरसिम्हा ने 8वें दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज के बाद 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को लगभग 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पहले दिन के मुकाबले यह कमाई 3.94 गुना से भी ज्यादा है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

25
'महावतार नरसिम्हा' का 8 दिन का कुल कलेक्शन

8वें दिन के आंकड़े आने के बाद 'महावतार नरसिम्हा' का भारत में अब तक का नेट कलेक्शन 51.75  करोड़ रुपए पहुंच गया है। 7वें दिन (गुरुवार) के मुकाबले इस फिल्म की कमाई में लगभग 25 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। गुरुवार को इस फिल्म की कमाई 7.25 करोड़ रुपए रही थी। इसके साथ ही पहले हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 44.5 करोड़ रुपए हो गई थी।

35
'महावतार नरसिम्हा' की 8 दिन में हर दिन की कमाई

अगर पहले दिन से 8वें दिन तक के आंकड़ों पर नज़र डालें तो 'महावतार नरसिम्हा' ने सबसे ज्यादा कमाई तीसरे दिन दिन की थी। फिल्म के डे-वाइज कलेक्शन पर डालें नज़र...

  • पहला दिन (25 जुलाई- शुक्रवार) : 1.75 करोड़ रुपए
  • दूसरा दिन (26 जुलाई- शानिवार) : 4.6 करोड़ रुपए
  • तीसरा दिन (27 जुलाई- रविवार) : 9.5 करोड़ रुपए
  • चौथा दिन (28 जुलाई- सोमवार) : 6 करोड़ रुपए
  • पांचवां दिन (29 जुलाई- मंगलवार) : 7.7 करोड़ रुपए
  • छठा दिन (30 जुलाई- बुधवार) : 7.7 करोड़ रुपए
  • सातवां दिन (31 जुलाई- गुरुवार) : 7.25 करोड़ रुपए
  • आठवां दिन (1 अगस्त- शुक्रवार) : 7.50 करोड़ रुपए

अब तक का कुल कलेक्शन : 51.75 करोड़ रुपए

45
'महावतार नरसिम्हा' कितने फीसदी के मुनाफे में

रिपोर्ट्स की मानें तो 'महावतार नरसिम्हा' का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। भारत में हुई फिल्म की नेट कमाई से अगर इसकी लागत को हटा दिया जाए तो इसका रेवेन्यू 36.75 करोड़ रुपए बचता है। यह बजट के मुकाबले 245 फीसदी से ज्यादा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म दूसरे हफ्ते में भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

55
'महावतार यूनिवर्स' की पहली फिल्म है 'महावतार नरसिम्हा'

'महावतार नरसिम्हा' क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के महावतार यूनिवर्स की पहली फिल्म है। इस यूनिवर्स की 7 फ़िल्में प्लान की गई हैं, जिनमें से बाकी 6 आने वाले सालों में रिलीज होंगी। ये फ़िल्में 'महावतार परशुराम', 'महावतार रघुनंदन', 'महावतार द्वारिकाधीश', 'महावतार गोकुलानंदन', 'महावतार कल्कि पार्ट 1' और 'महावतार कल्कि पार्ट 2' के नाम से हर दो साल के अंतर से 2037 तक रिलीज होंगी।

Read more Photos on

Recommended Stories