- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mahavatar Narsimha ने छठे दिन 'सैयारा' को छोड़ा पीछे! बनी 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म
Mahavatar Narsimha ने छठे दिन 'सैयारा' को छोड़ा पीछे! बनी 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क. क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। आलम यह है कि 6 दिन में ही यह फिल्म 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर साल की तीसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म बन गई है।
'महावतार नरसिम्हा' का छठे दिन का कलेक्शन
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 'महावतार नरसिम्हा' ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी और लगभग 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
'महावतार नरसिम्हा' ने बुधवार को 'सैयारा' से ज्यादा कमाई की
अगर इसी रिपोर्ट पर गौर करें तो बुधवार को 'महावतार नरसिम्हा' ने अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' के मुकाबले ज्यादा कमाई की। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने भी बुधवार को करीब 7 करोड़ रुपए कमाए।
'महावतार नरसिम्हा' का कुल कलेक्शन कितना हुआ
'महावतार नरसिम्हा' के 6 दिन के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह भारत में नेट 37.05 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
2025 की तीसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'
'महावतार नरसिम्हा' बजट की रिकवरी कर मुनाफे में चल रही है। 6 दिन के अंदर यह 2025 की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 फीसदी से ज्यादा का मुनाफ़ा दिया है। इस लिस्ट में विक्की कौशल स्टारर 'छावा' और अहान पांडे स्टारर 'सैयारा' भी शामिल हैं।
'महावतार नरसिम्हा' ने कितने करोड़ का मुनाफ़ा दिया
रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन कुमार निर्देशित 'महावतार नरसिम्हा' का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म की कुल कमाई 37.05 करोड़ रुपए में से लागत हटा दी जाए तो इसका प्रॉफिट 22.05 करोड़ रुपए बचता है, जो बजट के मुकाबले 147 फीसदी के आसपास है।
'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना प्रॉफिट दिया?
लक्ष्मण राम उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'छावा' 2025 की ऐसी पहली फिल्म है, जिसने 100 फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट दिया। लेकिन साल की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्मों में यह दूसरे पायदान पर है। 130 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 615.39 करोड़ रुपए कमाते हुए 485.39 करोड़ का रिटर्न दिया, जो बजट का 373% है।
'सैयारा' ने बजट के मुकाबले कितना रिटर्न दिया?
'सैयारा' का बजट लगभग 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म ने भारत में अब तक 273.50 करोड़ रुपए कमा लिए है। इस हिसाब से देखें तो इसका रिटर्न्स 228.5 करोड़ रुपए हुआ। यह बजट के मुकाबले 507 फीसदी से भी ज्यादा है। यह 100 फीसदी से ज्यादा मुनाफ़ा देने वाली साल की दूसरी फिल्म है। लेकिन 2025 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्मों में नं. 1 के पायदान पर है।